Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: झारखंड की 3 लोकसभा सीटों पर 18 उम्मीदवारों का नामांकन रद, 11 के पर्चे मिले दुरुस्त

झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण (देश के चौथे चरण) की सीटों पर चार में तीन सीटों पर नामांकन किया गया और इन तीन सीटों पर 18 उम्मीदवारों का नामांकन रद हो गया। इन चारों सीटों पर कुल 47 उम्मीदवार बचे हुए हैं। इन सीटों पर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है। इन चारों सीटों पर दाखिल नामांकन पत्रों की शुक्रवार को जांच की गई थी।

By Neeraj Ambastha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Fri, 26 Apr 2024 10:47 PM (IST)
Hero Image
झारखंड की 3 लोकसभा सीटों पर 18 उम्मीदवारों का नामांकन रद (File Photo)
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Election News: झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण (देश के चौथे) की सीटों पर हुए नामांकन में चार में तीन सीटों पर कुल 18 उम्मीदवारों का पर्चा रद हो गया।

इस तरह, इन चारों सीटों पर कुल 47 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। इन सीटों पर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित है।

शुक्रवार को हुई थी नामांकन की जांच

इन चारों सीटों पर दाखिल नामांकन पत्रों की शुक्रवार को जांच हुई। इसमें खूंटी में नौ, सिंहभूम में सात तथा लोहरदगा में दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद कर दिया गया।

जांच के बाद इतने उम्मीदवार शेष रह गए

सिर्फ पलामू में सभी 11 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया। नामांकन पत्र रद होने के बाद खूंटी में सात, सिंहभूम में 14 तथा लोहरदगा में 15 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। जिन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद हुआ है उनमें कोई बड़ा नाम नहीं है।

इन उम्मीदवारों के आवेदन हुए रद

सिंहभूम से जान मिरन मुंडा (निर्दलीय), पार्वती किस्कु (निर्दलीय), सुभद्रा बिरुवा (निर्दलीय), हरि उरांव (कलिंगा सेना), अमित सिंकू (निर्दलीय), सुभद्रा सिंकू (लोकहित अधिकार पार्टी), तुराम बाकिंरा (निर्दलीय)।

खूंटी से सोमा मुंडा (अबुआ झारखंड पार्टी), जयपाल मुंडा (भागीदारी पार्टी "पी"), सामड़ोम गुड़िया (अंबेडकराइट पार्टी आफ इंडिया), सामुएल पूर्ति (अंबेडकराइट पार्टी आफ इंडिया), थामस डांग (पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया, डेमोक्रेटिक), प्यारा मुंडू (झारखंड पार्टी), काशीनाथ सांगा (लोकहित अधिकार पार्टी), सुबोध पूर्ति (निर्दलीय) तथा अहलाद केरकेट्टा (निर्दलीय)।

लोहरदगा से ललित उरांव (बहुजन मुक्ति पार्टी) एवं एतवा उरांव (निर्दलीय)।

ये भी पढ़ें-

Jharkhand की इन लोकसभा सीटों पर 3 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, बची सीटों पर 29 अप्रैल को भरा जाएगा पर्चा

Lok Sabha Election 2024 : झारखंड में दूसरे चरण की तीन सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, यहां तीन मई तक होगा नामांकन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।