Jharkhand Assembly: स्पीकर की तरफ फेंके पेपर, रिपोर्टर टेबल पर चढ़े BJP के MLA; हो गया बड़ा एक्शन
झारखंड विधानसभा में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा। बुधवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा विधायक सदन में ही प्रदर्शन करने लगे। मार्शलों ने घसीटकर उन्हें बाहर निकाल दिया। इसके बाद वे पूरी रात सदन के बाहर प्रदर्शन करते रहे। आज सुबह जब कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर और भाजपा विधायकों में तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद स्पीकर ने 18 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में विपक्षी भाजपा के विधायकों ने स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो संग नोकझोंक की।
इस दौरान, भाजपा के कुछ विधायकों ने पर्ची फाड़कर आसन की तरफ उड़ाए और कुछ विधायक रिपोर्टर टेबल पर भी चढ़ गये। अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने भाजपा सदस्यों के अशोभनीय आचरण को देखते हुए निलंबित कर दिया।भाजपा के 18 विधायकों को दो अगस्त दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया। हालांकि, निलंबित किए गये विधायकों में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी शामिल नहीं हैं।
गुरुवार को आरंभ हुए सत्र पर बीते कल की छाया दिखी। कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया।
झामुमो से सुदिव्य कुमार ने संभाला मोर्चा
सत्तापक्ष की तरफ से झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि विपक्ष का आचरण विधानसभा की गरिमा के प्रतिकूल है। विपक्ष ने विधानसभा को हाई जैक कर बंधक बनाने का प्रयास किया।स्पीकर ने विशेषाधिकारों का दिया हवाला, किया सस्पेंड
सोनू के प्रस्ताव पर स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने नियमन देते हुए कहा कि विशेषाधिकारों के मामले में सभा सर्वोच्च है। यह अपने विशेषाधिकार के प्रश्न पर विचार करने के मामले में विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका तीनों की शक्तियों से युक्त है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों और झारखंड विधानसभा कार्य प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमावली के नियम 299, 300 एवं 310 के आलोक में सभा के 18 सदस्यों को दो अगस्त दोपहर दो बजे तक सभा की कार्यवाही से निलंबित किया जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।#झारखंड में #भाजपा के 18 विधायक निलंबित, हेमंत सोरेन के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन VIDEO
सदन में स्पीकर को आया गुस्सा, कहा- बैठिए.. बैठिए#JharkhandPolitics #JharkhandAssembly #HemantSoren #BJP #MLA
यहां पढ़ें खबर: https://t.co/jMPUc9pTMt pic.twitter.com/KX1bZynkNm
— Yogesh Sahu (@ysaha951) August 1, 2024
भाजपा विधायकों के आचरण की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह
स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि निलंबित किए गए विधायकों के आचरण की विस्तृत जांच के लिए यह विषय झारखण्ड विधानसभा की गठित सदाचार समिति को सौंपा जाता है। सभापति सदाचार समिति विस्तृत एवं गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए अपना प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर समर्पित करेंगे।दो विधायक रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़े
भाजपा के दो विधायक भानु प्रताप शाही और कुशवाहा शशिभूषण मेहता रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़ गए। अशोभनीय हरकत से स्पीकर नाराज हुए।आसान से खड़े होकर उन्होंने भाजपा विधायकों को वापस जाने को कहा। हंगामे पर उतारू विधायक नहीं माने। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही साढ़े बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी। यह भी पढें: Jharkhand Politics: झारखंड में भाजपा के 18 विधायक निलंबित, हेमंत सोरेन के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन