Move to Jagran APP

चावल ढुलाई की आड़ में पशुओं की तस्‍करी, ठूंस-ठूंसकर रखे जाने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत Koderma News

Jharkhand. कोडरमा में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे तीन ट्रक मवेशी जब्‍त किए गए। घुटन की वजह से मवेशियों की हालत खराब है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Wed, 20 May 2020 10:58 AM (IST)
Hero Image
चावल ढुलाई की आड़ में पशुओं की तस्‍करी, ठूंस-ठूंसकर रखे जाने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत Koderma News
कोडरमा, जासं। कोडरमा जिले के चंदवारा थाना अंतर्गत पुलिस ने 3 मवेशी लदे ट्रकों को बुधवार को अहले सुबह जब्त किया है। इन 12 चक्का वाहनों में ठूंस-ठूंसकर मवेशी ले जाए जा रहे थे। मवेशी तस्करों की इन बेजुबां पशुओं के साथ ढुलाई के दौरान की गई पाश्विकता हैरान कर देने वाली थी। तीनों वाहनों में क्षमता से काफी अधिक संख्या में मवेशी ठूंस-ठूंसकर कर भरे हुए थे। वहीं इसे छिपाने के लिए ट्रक के ऊपर चावल की बोरी रख दी गई थी और पूरे ट्रक को तिरपाल से ढ़क दिया गया था।

पुलिस ने तीनों ट्रकों को जब्‍त कर कोडरमा श्री गौशाला समिति के परिसर में ले गई, जहां घुटन की वजह से ट्रकों में आधा दर्जन के करीब मवेशी मृत पाए गए। वहीं अन्य मवेशियों की हालत भी काफी खराब हो चुकी है। चंदवारा थाना प्रभारी शाहिद राजा ने बताया कि मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर मावशीला दो इन ट्रकों को चंदवारा चेक नाका के पास से जब्‍त किया गया है। ट्रकें बिहार के सासाराम से कोलकाता जा रही थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।