Abua Awas Yojana : इस जिले में सैकड़ों लाभुकों को मिली स्वीकृति, 469 खाते में पहली किस्त ट्रांसफर
Abua Awas Yojana झारखंड के गढ़वा में धुरकी प्रखंड में अबुआ आवास योजना का लाभ 2024-25 में मिले इसके लिए पहली सूची जारी कर 535 लाभुकों को योजना की स्वीकृति दी गई है। वहीं पहली किस्त की राशि 469 लाभुकों के बैंक खाता में 30-30 हजार रुपये हस्तांतरित कर दिया गया है। लाभुक को प्रत्येक आवास के लिए दो लाख रुपये दिए जाएंगे।
संवाद सूत्र, धुरकी (गढ़वा)। गढ़वा के धुरकी प्रखंड में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना तीन कमरा का बनने वाला पक्का अबुआ आवास योजना का लाभ वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिले। इसके लिए प्रखंड कार्यालय द्वारा पहली सूची जारी कर 535 लाभुकों को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके तहत आवास निर्मााण के लिए पहली किस्त की राशि 469 लाभुकों के बैंक खाता में 30-30 हजार रुपये हस्तांतरित कर दिया गया है।
अंबाखोरेया पंचायत में 67 लाभुक को अबुआ आवास की स्वीकृति
जानकारी के अनुसार, अबुआ आवास के लिए प्रखंड कार्यालय से स्वीकृत सूची में अंबाखोरेया पंचायत में 67 लाभुक को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति दी गई है, जिसमेंं 57 लाभुकों को पहली किस्त जारी किया गया है। इसी तरह भंडार पंचायत में 53 लाभुकों को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति दी गई है, जिसमें 48 लाभुकों को पहली किस्त जारी किया गया है।वहीं, धुरकी पंचायत में 64 लाभुकों को अबुआ आवास योजना का स्वीकृति दी गई है, जिसमेंं 55 लाभुकों को पहली किस्त जारी किया गया है, जबकि गनियारी कला पंचायत में 89 लाभुकों को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति की गई है। जिसमें 79 लाभुकों के बीच पहली किस्त जारी की गई।इसी प्रकार से खाला पंचायत में 73 लाभुकों को अबुआ आवास योजना की स्वीकृत प्रदान की गई है, जिसमें 66 लाभुकों को पहली किस्त जारी कर दिया गया है। खुटिया पंचायत में 60 लाभुकों को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति मिली है। जिसमें 52 लाभुकों को पहली किस्त जारी कर दी गई है।
इसी प्रकार से रक्सी पंचायत में 65 लाभुकों को अबुआ आवास योजना का स्वीकृति दी गई है, जिसमें 56 लाभुकों के पहली किस्त जारी किया गया है। वहीं टाटीदीरी पंचायत में 64 लाभुकों को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति दी गई है, जिसमें 56 लाभुकों की पहली किस्त की राशि जारी कर दी गई है।
'चोर मिला क्या... ?', शिकायत करने पहुंचे शिक्षक से जब पुलिस ने ही पूछ लिया सवाल; तो सन्न रह गए लोग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।469 लाभुकों के खाता में पहली किस्त जारी- मनीष कुमार
प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि प्रखंड में पहली सूची जारी कर 469 लाभुकों के खाता में पहली किस्त जारी किया गया है। लाभुक को प्रत्येक आवास के लिए दो लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राशि भेजे जाने के बाद कई लाभुक अपने आवास बनाने के लिए कार्य करना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना में लाभुक को चार किस्तों में पैसा दिया जाएगा, जिसमें फाउंडेशन के लिए पहली किस्त 30 हजार रुपये, डोर लेवल के लिए दूसरी किस्त 50 हजार रुपये तथा छत ढलाई के लिए तीसरा किस्त एक लाख रुपये और आवास पूर्ण करने के लिए चौथा किस्त 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।ये भी पढ़ें- 'झारखंड झुकेगा नहीं, I.N.D.I.A रुकेगा नहीं...', Kalpana Soren ने फिर बोला हमला; कर दिया ये एलान'चोर मिला क्या... ?', शिकायत करने पहुंचे शिक्षक से जब पुलिस ने ही पूछ लिया सवाल; तो सन्न रह गए लोग