Move to Jagran APP

Jharkhand Police: छुट्टी के दिन काम करनेवाले 56 पुलिसवालों को इनाम, देखें लिस्‍ट

Jharkhand Police. गत वित्तीय वर्ष में कार्य दिवस या अवकाश के दिन देर रात तक ड्यूटी के लिए गृह विभाग के विभिन्न कोषांग में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को गृह सचिव ने पुरस्‍कार दिया है।

By Alok ShahiEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 03:15 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand Police: छुट्टी के दिन काम करनेवाले 56 पुलिसवालों को इनाम, देखें लिस्‍ट
रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य के 56 पुलिसकर्मियों के लिए तीन-तीन हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है। ये पुलिसकर्मी सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विभिन्न कोषांग में कार्यरत हैं। विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने उनकी सूची पर मुहर लगा दी है। उन्होंने पुरस्कार पत्र में लिखा है कि विभिन्न कोषांग में प्रतिनियुक्त ये पुलिसकर्मी, चालक, गृह रक्षक वित्तीय वर्ष 2018-19 में कार्य दिवसों, शनिवार, रविवार, राजपत्रित अवकाश तथा देर रात तक रुककर कार्य किये।

ये हैं पुलिसकर्मी, जिन्हें दिया जा रहा है पुरस्कार

- मनोज कुमार सिंह (जमादार, सीआइडी), चंद्रधर पांडेय (जमादार, रांची), नारायण दत्त (जमादार, खूंटी), राजीव कुमार सिंह (जमादार, विशेष शाखा), सुनील कुमार सिन्हा (जमादार, धनबाद), इंद्रजीत साह (जमादार, रांची), जितेंद्र कुमार सिंह (जमादार, चाईबासा), प्रकाश आले (जमादार, रांची), ब्रजेश कुमार सिंह (हवलदार, लोहरदगा), मोहम्मद तबरेज आलम (सिपाही, गिरिडीह), अजित कुमार झा (जैप-6), आशुतोष सिंह (सिपाही, सीआइडी), मोहम्मद गुलाम (सिपाही जैप-5), ब्रजेश कुमार (सिपाही, जैप-2)

अमित कुमार वर्मा (सिपाही जैप-6), दिलीप कुमार (सिपाही, रांची), रामानंद सिंह (सिपाही, जैप-4), शिवलाल बहादुर (सिपाही, जैप वन), विश्व मोहन (सिपाही, रांची), पवन कुमार सिंह (सिपाही, जैप-6), सुजीत कुमार (सिपाही, आइआरबी-3), रिजवान खां (सिपाही, गढ़वा), पिंटू शाही (सिपाही, चाईबासा), सचित कुमार सिंह (सिपाही, विशेष शाखा), धनंजय कुमार सिंह (सिपाही, रांची), कुमुदिनी गाड़ी (महिला सिपाही, जैप-10), शिवपूजन कुमार (चालक सिपाही, गढ़वा)

राजू कुमार राय (चालक आरक्षी सिमडेगा), शंकर भगत (चालक आरक्षी, जैप-2), अनिल कुमार (चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, आइआरबी-5), सतीश गुरुंग (हवलदार, जैप-वन), शम्मी क्षेत्री (हवलदार, जैप-वन), शिशिर क्षेत्री (सिपाही, जैप-वन), दिपेश गुरुंग (सिपाही, जैप-वन), एलेजियुस तिर्की (सिपाही, विशेष शाखा), प्रताप श्रेष्ठ (चालक हवलदार, जैप-वन), राजदीप पाल (सिपाही, आरआरबी-3), तालकेश्वर कुमार सिंह (सिपाही, जैप-2, टाटीसिलवे), ब्रजेश कुमार पांडेय (सिपाही, रांची)

रविश कुमार (हवलदार, एसआइआरबी-2), प्रिंस कुमार सिंह (हवलदार, आइआरबी-3), प्रितम राई (चालक हवलदार जैप-वन), राजू थापा (चालक हवलदार, जैप-वन), अजीत कुमार राई (सिपाही, जैप-वन), विकास सोनार (सिपाही, जैप-वन), रविकांत मिश्रा (चालक सिपाही, एचक्यूआरटी), अनिल कुमार महतो (सिपाही, लातेहार), कमल भूषण ओझा (सिपाही, जैप-5), विपिन कुमार चौबे (सिपाही, रामगढ़), मिथिलेश कुमार (सिपाही, चाईबासा), रविशंकर कुमार सिंह (सिपाही, रांची), शिशिर कुमार प्रजापति (सिपाही, एचक्यूआरटी), सुबोध उरांव (चालक हवलदार, जैप-वन), संजय कुमार (गृह रक्षक, रांची), अब्राहम लकड़ा (गृह रक्षक, रांची), व संदीप बिलुंग (गृह रक्षक, रांची)। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।