Jharkhand BDO Transfer: 61 BDO के ट्रांसफर पर लगी रोक, ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किया आदेश
24 जुलाई को 61 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) के तबादले का आदेश जारी किया गया था और अब ग्रामीण विकास विभाग ने अब बीडीओ के स्थानांतरण की अधिसूचना को स्थगित कर दिया है। शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अजय कुमार सिंह के हस्ताक्षर के बीडीओ के 61 तबादलों को रद करने का आदेश जारी किया गया था।
राज्य ब्यूरो, रांची। BDO Transfer Postponed ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी 61 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) के स्थानांतरण की अधिसूचना स्थगित कर दी गई है। 24 जुलाई को इन पदाधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ था।
शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अजय कुमार सिंह के हस्ताक्षर से इसे रद करने संबंधी आदेश जारी किया गया।आदेश की प्रतिलिपि सभी जिलों के उपायुक्तों, उप विकास आयुक्तों समेत संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। आदेश में कहा गया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को देखते हुए 24 जुलाई को जारी आदेश स्थगित कर दिया गया है।
तबादले और आदेश रद किए होने के पीछे विधायकों की है आपत्ति
इधर बीडीओ के तबादले और आदेश रद होने के पीछे विधायकों की आपत्ति को अहम कारण बताया जा रहा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति ने सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में कई विधायकों ने इसपर आपत्ति दर्ज कराई थी।एक वरिष्ठ विधायक ने बताया कि विधायकों ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि तीन-चार माह पहले पदस्थापित हुए पदाधिकारियों का फिर से ट्रांफर-पोस्टिंग करना गलत है। इससे गलत संदेश जा रहा है।
विधायकों ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितता की सूचनाएं भी मिली है। इसपर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। विधायकों को बैठक में इस दिशा में कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया था। शुक्रवार को बीडीओ का तबादला आदेश रद होने के बाद ग्रामीण विकास विभाग में अफरातफरी का माहौल रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।