Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

होली से पहले कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को सौगात, इस फैसले से शिक्षकों में खुशी की लहर

203 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में वर्तमान में 1015 शिक्षिकाएं कार्यरत हैं जिनके मानदेय पर वर्तमान में 53.60 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। 20 प्रतिशत राशि बढऩे से इनके मानदेय में अतिरिक्त 10.72 करोड़ रुपये का प्रविधान प्रतिवर्ष करना होगा।

By Madhukar KumarEdited By: Updated: Fri, 18 Feb 2022 07:37 PM (IST)
Hero Image
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि की है।

रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित 203 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि की है। इन विद्यालयों के अलावा राज्य बजट से संचालित 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं के मानदेय में भी बढ़ोत्तरी की गई है। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को संकल्प जारी कर दिया। बढ़े हुए मानदेय का लाभ अनुबंध पर कार्यरत पूर्णकालिक एवं अंशकालिक (घंटी आधारित) दोनों श्रेणी की शिक्षिकाओं को एक अप्रैल 2021 से ही मिलेगा।

कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं का मानदेय बढ़ा

203 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में वर्तमान में 1,015 शिक्षिकाएं कार्यरत हैं, जिनके मानदेय पर वर्तमान में 53.60 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। 20 प्रतिशत राशि बढऩे से इनके मानदेय में अतिरिक्त 10.72 करोड़ रुपये का प्रविधान प्रतिवर्ष करना होगा। वहीं, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में वर्तमान में 170 अंशकालिक शिक्षकाएं ही कार्यरत हैं। इन सभी को वर्तमान में अधिकतम 11 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलते हैं। 20 प्रतिशत राशि बढऩे से यह राशि 13,200 रुपये हो जाएगी। इस तरह, इनके मानदेय के लिए 269.28 लाख रुपये का प्रविधान राज्य बजट से करना होगा।

अप्रैल 2021 से ही शिक्षिकाओं को मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय का लाभ

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं के मानदेय में केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (पैब) से स्वीकृत राशि से अतिरिक्त राशि का वहन राज्य बजट से किया जाएगा। एक अप्रैल 2021 से ही मानदेय बढऩे के कारण चालू वित्तीय वर्ष के लिए आवश्यक राशि का प्रविधान तीसरे अनुपूरक बजट में किया जाएगा।