अब नहीं चलेगी दादागिरी... दुकानों पर MRP से अधिक कीमत पर नहीं बेची जाएगी शराब, पकड़े गए तो खैर नहीं
एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बिक्री होने के किस्से अकसर सुनाई देते हैं लेकिन इस पर लगाम कसने की कवायद तेज हो गई है। अब अगर एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बिकी तो कर्मचारी के साथ-साथ एजेंसी पर भी कार्रवाई होगी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव मुकेश कुमार ने कहा है कि कीमत पर अनियमितता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में अवैध शराब व एमआरपी से अधिक वसूली पर लगाम कसने की कवायद तेज है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव मुकेश कुमार ने सभी जिलों के सहायक आयुक्त उत्पाद, उत्पाद अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि किसी भी कीमत पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अब नहीं चलेगी शराब दुकानदारों की दादागिरी
उन्होंने कहा है कि एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बिकी तो उस उत्पाद दुकान के कर्मचारी के साथ-साथ संबंधित एजेंसी पर भी कार्रवाई होगी। उत्पाद सचिव के इस निर्देश का असर दिखने लगा है।
सभी जिलों में वहां के सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सूचना आम जनता में प्रसारित कर रहे हैं कि जहां भी इस तरह की अनियमितता मिले उसका विरोध करें और विभाग को इसकी सूचना दें।
इसका असर यह पड़ा है कि पहले जिस तरह खुदरा शराब दुकानदार हक व दादागिरी से एमआरपी से अधिक मांगते थे, अब ऐसा नहीं है। हालांकि, यह समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, जिसे खत्म करने की कोशिश जारी है।
एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री में विभागीय अधिकारियों-कर्मियों की संलिप्तता संदेह के घेरे में रही है। इसके लिए विभाग के कर्मियों-पदाधिकारियों की संलिप्तता उजागर होती रही है और वैसे पदाधिकारियों-कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही के लिए कार्मिक विभाग से समन्वय किया गया है, ताकि कम समय में विभागीय कार्यवाही का संचालन पूरा हो सके। इस कार्य में भी तेजी आई है।