Jharkhand News: 60 प्रतिशत से कम उपस्थिति तो होगा यह एक्शन, शिक्षा विभाग का आदेश
हैदरनगर प्लस टू विद्यालय के 12वीं में प्रमोट हुए 2024- 2025 सत्र के छात्र-छात्राओं को पुस्तक वितरण किया जा रहा है। प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने बताया कि दसवीं-बारहवीं क्लास नियमित तौर पर संचालित हो रही। इसमें खासकर इंटरमीडिएट साइंस की कक्षाएं नवनियुक्त शिक्षक संचालित कर रहे हैं। बताया कि जिसकी उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम होगी उन्हें फॉर्म से वंचित किया जा सकता हैं।
संवादसूत्र, हैदरनगर, (पलामू)। हैदरनगर प्लस टू उच्च विद्यालय के 12वीं में प्रमोट हुए 2024- 2025 सत्र के सभी छात्र-छात्राओं को पुस्तक वितरण किया जा रहा है।
विद्यालय की प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने बताया कि दसवीं व बारहवीं की क्लास नियमित तौर पर संचालित हो रही। इसमें खासकर इंटरमीडिएट साइंस ( गणित, विज्ञान ) की कक्षाएं नवनियुक्त शिक्षक संचालित कर रहे हैं।प्राचार्या ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रातः 7 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित है।
विद्यार्थियों के बीच पाठ्य-पुस्तक का वितरण हो रहा- प्राचार्य
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बीच पाठ्य-पुस्तक का भी वितरण किया जा रहा हैं। विद्यार्थी नियमित क्लास नहीं करेंगे, उन विद्यार्थियों के अभिभावकों से विद्यालय के शिक्षक संपर्क कर उन्हें अपने बच्चो को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह करेंगे। प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय के लैब को भी अपग्रेड कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि नियमित क्लास करने वाले विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देकर कामयाब बनाने का काम शिक्षक कर रहे हैं। विद्यालय में कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी देने का काम आशीष मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है। प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को नियमित क्लास करने की हिदायत दी है।
ये भी पढ़ें- आ गई खुशखबरी! Ayushman Card के मरीजों को अब इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार, विभाग का फैसला
Jharkhand Crime: लोहरदगा में युवा व्यापारी की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुए बदमाश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Jharkhand Crime: लोहरदगा में युवा व्यापारी की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुए बदमाश