Ameesha Patel: एक-दो नहीं...धोखाधड़ी के कई मामलों में फंस चुकी है 'सकीना', अपने ही पिता को भेज चुकी हैं नोटिस
Ameesha Patel फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची की कोर्ट में ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का केस चल रहा है। ये पहला मामला नहीं है जब वे कानूनी पचड़ों में पड़ी हों। अमीषा पर इंदौर मुरादाबाद सहित कई जगह धोखाधड़ी केस दर्ज किए गए थे।
By Roma RaginiEdited By: Roma RaginiUpdated: Wed, 21 Jun 2023 11:46 AM (IST)
रोमा रागिनी, नई दिल्ली। साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करनेवाली अमीषा पटेल अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। एक्ट्रेस फिल्म 'गदर-2 की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं लेकिन उससे ज्यादा वो धोखाधड़ी के एक मामले को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं। हालांकि, ये पहला मामला नहीं है, जब उनपर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ हो।
फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार ने अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था।अजय का आरोप है कि अमीषा ने फिल्म 'देसी मैजिक' बनाने के नाम पर उनसे ढाई करोड़ रुपये लिए पर फिल्म नहीं बनाई। जब उन्होंने पैसे मांगे तो टालमटोल किया गया। फिर एक्ट्रेस की ओर से दो चेक दिए गए, जो बाउंस हो गए। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
इसी मामले में 17 जून को अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी मामले में सुनवाई हुई थी। रांची की सिविल कोर्ट में अमीषा पटेल ने सरेंडर किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी।अमीषा पटेल के खिलाफ बुधवार को रांची कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस मोहाली में अपने कार्यक्रम का हवाला देकर कोर्ट में पेश नहीं हुईं।
इस मामले में अमीषा पटेल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मुझे अफसोस है कि मेरी चुप्पी और न्याय व्यवस्था के प्रति मेरे सम्मान का फायदा रांची वाले मिस्टर अजय कुमार ने उठा लिया। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि अजय ने तमाशा बनाकर पक्षपात का माहौल बनाया और स्टारडम का इस्तेमाल कर खुद फेमस होना चाहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।वहीं, यह पहला मामला नहीं है, जिसमें एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ हो। इससे पहले भी उनपर कई केस दर्ज हो चुके हैं और कई बार उनके खिलाफ कोर्ट वारंट भी जारी कर चुकी है।एक्ट्रेस के आरोपों पर याचिकाकर्ता अजय कुमार ने पलटवार किया है। अजय ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि अमीषा पटेल बस मेरा पैसा वापस कर दें। मुझे सस्ती लोकप्रियता नहीं चाहिए। उनसे मेरी कोई लड़ाई नहीं है।