Move to Jagran APP

Ameesha Patel: एक-दो नहीं...धोखाधड़ी के कई मामलों में फंस चुकी है 'सकीना', अपने ही पिता को भेज चुकी हैं नोटिस

Ameesha Patel फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची की कोर्ट में ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का केस चल रहा है। ये पहला मामला नहीं है जब वे कानूनी पचड़ों में पड़ी हों। अमीषा पर इंदौर मुरादाबाद सहित कई जगह धोखाधड़ी केस दर्ज किए गए थे।

By Roma RaginiEdited By: Roma RaginiUpdated: Wed, 21 Jun 2023 11:46 AM (IST)
Hero Image
Ameesha Patel: Ameesha Patel पर धोखाधड़ी के कई केस दर्ज
रोमा रागिनी, नई दिल्ली। साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करनेवाली अमीषा पटेल अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। एक्ट्रेस फिल्म 'गदर-2 की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं लेकिन उससे ज्यादा वो धोखाधड़ी के एक मामले को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं। हालांकि, ये पहला मामला नहीं है, जब उनपर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ हो।

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार ने अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था।

अजय का आरोप है कि अमीषा ने फिल्म 'देसी मैजिक' बनाने के नाम पर उनसे ढाई करोड़ रुपये लिए पर फिल्म नहीं बनाई। जब उन्होंने पैसे मांगे तो टालमटोल किया गया। फिर एक्ट्रेस की ओर से दो चेक दिए गए, जो बाउंस हो गए। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

इसी मामले में 17 जून को अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी मामले में सुनवाई हुई थी। रांची की सिविल कोर्ट में अमीषा पटेल ने सरेंडर किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी।

अमीषा पटेल के खिलाफ बुधवार को रांची कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस मोहाली में अपने कार्यक्रम का हवाला देकर कोर्ट में पेश नहीं हुईं। 

इस मामले में अमीषा पटेल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मुझे अफसोस है कि मेरी चुप्पी और न्याय व्यवस्था के प्रति मेरे सम्मान का फायदा रांची वाले मिस्टर अजय कुमार ने उठा लिया। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि अजय ने तमाशा बनाकर पक्षपात का माहौल बनाया और स्टारडम का इस्तेमाल कर खुद फेमस होना चाहा।

एक्ट्रेस के आरोपों पर याचिकाकर्ता अजय कुमार ने पलटवार किया है। अजय ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि अमीषा पटेल बस मेरा पैसा वापस कर दें। मुझे सस्ती लोकप्रियता नहीं चाहिए। उनसे मेरी कोई लड़ाई नहीं है। 

वहीं, यह पहला मामला नहीं है, जिसमें एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ हो। इससे पहले भी उनपर कई केस दर्ज हो चुके हैं और कई बार उनके खिलाफ कोर्ट वारंट भी जारी कर चुकी है।

मुरादाबाद कोर्ट ने भी जारी किया था वारंट

अमिषा पटेल पर पैसे लेकर फिल्म में काम नहीं करने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। जुलाई 2022 में मुरादाबाद की कोर्ट ने भी एक्ट्रेस के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। मामला अमीषा और उनकी टीम पर 11 लाख एडवांस लेने के बावजूद एक कार्यक्रम में डांस नहीं करने से जुड़ा था।

11 लाख लेकर शादी समारोह में नहीं आने का आरोप

दरअसल, एक ड्रीम विजन इवेंट कंपनी ने आरोप लगाया था कि अमीषा ने एक शादी में डांस करने के लिए एडवांस पैसे लिए थे लेकिन वो शादी में शामिल ही नहीं हुईं। जिसके बाद कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अमीषा पटेल के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद ये केस उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कोर्ट में जा पहुंचा।

अभिनेत्री के खिलाफ मुरादाबाद कोर्ट में धारा 120-B, 406,504 और 506 आईपीसी के तहत सुनवाई हुईं। वहीं, कोर्ट में पेश नहीं होने का कारण अदालत ने अमीषा पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।

भोपाल में भी केस हुआ था दर्ज

2021 में भी अमीषा के खिलाफ भोपाल की एक कोर्ट ने भी वारंट जारी किया था। इस मामले में फिल्म अभिनेत्री पर यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 32 लाख 25 हजार रूपये के चेक बाउंस हाेने पर केस दायर किया था।

कंपनी ने अभिनेत्री पर आरोप लगाया था कि अमीषा पटेल ने यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से फिल्म बनाने के नाम पर 32 लाख 25 हजार रुपये लिए थे। उन्होंने पैसे लौटाने के लिए जो दो चेक दिए थे, वे बाउंस हो गए।

इंदौर की युवती से लिए थे 10 लाख

साल 2019 में अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ इंदौर की एक अदालत में भी चेक बाउंस का केस दर्ज हाे चुका है। इसमें भी शिकायतकर्ता ने चेक बाउंस होने पर केस दर्ज कराया था।

अमीषा पटेल पर आरोप लगाया गया कि अभिनेत्री ने निशा छीपा नाम की युवती से फिल्म बनाने के लिए 10 लाख रुपये लिए थे। अभिनेत्री ने निशा छीपा को 10 लाख रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया।

वहीं, एक मामले में अमीषा पटेल और उनके भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था, जिसमें दोनों के खिलाफ वारंट भी निकला था। यह मामला हाई कोर्ट तक भी पहुंचा था।

पिता पर लगाए थे करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप

अमीषा पटेल हमेशा विवादों में घिरी रहीं, चाहे वो निजी जीवन की बात हो या कानूनी पचड़े। विक्रम भट्ट और उनके रिश्ते ने भी खूूब सुर्खियां बटोरीं। यहां तक की अमिषा ने अपने पिता पर ही धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, फिल्म अभिनेत्री ने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ की हेराफेरी का आरोप भी लगाया था। अमीषा पटेल ने आरोप लगाया था कि उनके पिता पैसों का गलत इस्तेमाल करते हैं। एक्ट्रेस ने अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा था। जिसमें उन्होंने अपने पैसे को वापस करने की मांग की थी।

अमीषा पटेल के निजी और प्रोफेशनल जीवन की बात करें तो उनका जन्म एक गुजरात परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अमित पटेल और मां का आशा पटेल है।

क्या है कांग्रेस और अमीषा का नाता

अमीषा प्रसिद्ध वकील-राजनीतिज्ञ बैरिस्टर रजनी पटेल की पोती हैं। रजनी पटेल बॉम्बे के कांग्रेस प्रदेश समिति अध्यक्ष थे। एक्ट्रेस ने विदेश से इकोनॉमिक्स की डिग्री ली है।

अमीषा ने साल 2001 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। ऋतिक रोशन और उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया और ये फिल्म सुपर हिट रही। इस फिल्म को कई अवार्ड्स मिले थे।

वहीं, सन्नी देवल के अपोजिट उन्होंने गदर में काम किया। इस फिल्म ने अमीषा को टॉप एक्ट्रेस बना दिया। हालांकि, जब वो करियर की बुलंदी पर थी, विवादों के कारण वो सुर्खियों में रहने लगी और उनका करियर डूब गया। अब, वे अगस्त में गदर-2 में फिर से लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।