Move to Jagran APP

'कहां आप कांग्रेस में फंसे हैं?' BJP का पक्ष लेने वाले अवर सचिव पर चुनाव आयोग का एक्शन, अब खतरे में पड़ी नौकरी

मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव को कथित तौर पर भाजपा का पक्ष लेने के कारण निलंबित कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह कार्रवाई राज्य कांग्रेस प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह की शिकायत के बाद की। श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया और कांग्रेस नेता को भाजपा में शामिल होने की सलाह दी।

By Neeraj Ambastha Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 12 Nov 2024 12:54 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
राज्य ब्यूरो, रांची। मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय) के अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव को कथित रूप से भाजपा का पक्ष लेना महंगा पड़ा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही उनकी सेवा कार्मिक विभाग को वापस लौटा दी है।

दरअसल, राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह सोमवार को स्टार प्रचारकों के वाहन पास के लिए अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव के पास गए थे। उनके साथ कांग्रेस और राजद के नेता थे। श्रीवास्तव और ऋषिकेश के बीच बात-चीत होने लगी। बात नाम पर पहुंच गई।

कहां आप कांग्रेस में फंसे हैं- अवर सचिव

अवर सचिव ने कहा-आपका नाम तो ऋषि-मुनि जैसा है। आपको तो साधु-संन्यासियों की राजनीति करने वाली पार्टी भाजपा में होना चाहिए। कहां आप कांग्रेस में फंसे हैं? इसे लेकर ऋषिकेश बुरा मान गए। उन्होंने अवर सचिव पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों को समान अवसर प्राप्त हो, इसे सुनिश्चित कराया जा रहा है।

चुनाव आयोग द्वारा किसी भी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल के प्रति किसी भी प्रकार के पक्षपात अथवा किसी को विशेष संरक्षण से संबंधित पाए जाने पर चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हैं।

संजय प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संजय को निलंबित करते हुए उनकी सेवा कार्मिक विभाग को वापस करने का आदेश दिया है।

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान हुआ आचार सहिंत का उल्लंघन

रांची के रातू रोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान आचार सहिंता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में अमित बाड़ा के बयान पर भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह के खिलाफ सुखदेव नगर थाना में केस हुआ है।

अमित बाड़ा ने पुलिस को बयान दिया है कि रोड शो के दौरान वह ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि बीच सड़क पर बैरिकेडिंग कर भाजपा का झंडा लगा दिया गया था। यह आचार सहिंता का मामला होता है।

इससे पहले भी हिंदपीढ़ी थाना में सीपी सिंह के खिलाफ केस हो चुका है। पुलिस का कहना है कि केस कर दिया गया है। इस मामले में सीपी सिंह को नोटिस भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Jharkhand Election: जमशेदपुर में 139 कंपनी मालिकों को भेजा गया नोटिस, मतदान के दिन छुट्टी घोषित करने का निर्देश

Jharkhand Election: आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कहां करें? 100 मिनट में होगी कार्रवाई, इस ऐप को करना होगा इंस्टॉल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।