प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हाई अलर्ट पर प्रशासन, जानें किस-किस रूट को ट्रैफिक पुलिस ने किया डायवर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रांची सहित पूरे झारखंड में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आईपीएस से लेकर जवानों तक की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कई रूटों पर पाबंदी लगाई गई है। ट्रैैफिक पुलिस ने कई सारे रूटों को डायवर्ट किया है। कारकेड के गुजरने के बाद ही यातायात सामान्य होगा।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 14 Nov 2023 11:13 AM (IST)
जागरण संवाददाता,रांची। झारखंड दौरृे पर आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। आइपीएस से लेकर जवानों को तैनात किया गया है। हर पुलिसकर्मी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है।
इन रास्तों पर लगी रहेगी पाबंदी
मंगलवार को प्रधानमंत्री के आने के दौरान बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाईट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक सामान्य यातायात पर आठ बजे से लेकर साढ़े दस बजे तक तक पाबंदी लगायी गई है।
कारकेड गुजरने के दौरान राजभवन से रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक से जेल मोड़ तक पुनः जेल मोड़ से एसएसपी आवास चौक, हाटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होकर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा तक सामान्य यातायात को बंद दिया जाएगा। कारकेड गुजरने के बाद यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
यहां से डायवर्ट होकर गुजरेंगे वाहन
जेल संग्रहालय में कार्यक्रम को देखते हुए लालपुर चौक से जेल चौक, कचहरी चौक और जाकिर हुसैन पार्क से कचहरी चौक, जेल चौक की ओर आने वाले वाहन शहीद चौक, फिरायालाल चौक होकर गंतव्य तक जाएंगे। कारकेड गुजरने के बाद इस रास्ते को सामान्य कर दिया जाएगा।कांके रोड से हरमू रोड होकर बिरसा चौक जाने वाले वाहन कांके रिंग रोड होकर नया सराय के रास्ते से जाएंगे। पिस्का मोड़ से रातु रोड की ओर आने वाले वाहन रिंग रोड, कांके रोड, राम मंदिर, मोरहाबादी, बरियातु रोड की ओर से जाएंगे। कारकेड के दौरान धुर्वा के तरफ से बिरसा चौक होकर हिनू की ओर जाने वाले वाहन धुर्वा से सिंह मोड़, सदाबहार चौक, डोरंडा होकर जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।