हेमंत सोरेन के बाद कांग्रेस की महिला MLA ईडी के लपेटे में क्यों? झारखंड पुलिस के पास दर्ज 15 FIR से है कनेक्शन
ED Raid in Jharkhand हेमंत सोरेन के बाद अब कांग्रेस की महिला विधायक अंबा प्रसाद ईडी के निशाने पर हैं। ईडी ने झारखंड पुलिस के पास दर्ज करीब 15 अलग-अलग प्राथमिकियों में दो दिनों तक लगातार छापेमारी की। यह छापेमारी झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव विधायक अंबा प्रसाद और उनके सहयोगियों से संबंधित रांची व हजारीबाग में 20 स्थानों पर चली।
राज्य ब्यूरो, रांची। जबरन वसूली, लेवी वसूली, अवैध बालू खनन, जमीन पर अवैध कब्जा और जमीन हड़पने की कोशिश मामले में झारखंड पुलिस में दर्ज करीब 15 अलग-अलग प्राथमिकियों में लॉन्ड्रिंग के बिंदु पर ईडी ने दो दिनों तक लगातार लगातार छापेमारी की।
यह छापेमारी झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक अंबा प्रसाद, उनके परिवार के अन्य सदस्यों व सहयोगियों से संबंधित झारखंड के रांची व हजारीबाग में 20 स्थानों पर चली।
35 लाख नकद समेत ये चीजें बरामद
इस छापेमारी में ईडी को 35 लाख रुपये नकद, डिजिटल उपकरण, अंचल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली स्टांप, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज आदि मिले हैं।अवैध बालू खनन से जुड़े दस्तावेज जब्त
ईडी की ओर से गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर छापेमारी में मिले तथ्यों व सबूतों से संबंधित सभी बिंदुओं पर जानकारी दी गई है। यह भी बताया गया है कि इस छापेमारी अभियान में झारखंड में अवैध बालू खनन से जुड़े साक्ष्य से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
छापेमारी में यह भी सबूत मिले हैं कि आरोपितों ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित काले धन से आगे की व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित किया, कई अचल संपत्तियों को खरीदा। उन सभी अचल संपत्तियों की ईडी ने पहचान कर ली है। आगे की जांच जारी है।
आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं मामले
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक अंबा प्रसाद, उनके पारिवारिक सदस्यों व सहयोगियों के विरुद्ध झारखंड पुलिस की विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में करीब 15 ऐसे केस दर्ज हैं, जिन्हें ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के लिए लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।