Jharkhand: 'बांग्लादेशी घुसपैठ' के विवाद पर हेमंत सरकार ने दिया जवाब, गृह विभाग ने जारी किया आंकड़ा
राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में बदलाव को लेकर तेज हुई राजनीति के बीच राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसी शिकायतें नगण्य हैं। डेमोग्राफी में बदलाव की कोई सूचना नहीं है। इसमें जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन का हवाला दिया गया है। राजमहल के भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा के प्रश्न पर गृह विभाग ने इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की है।
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में बदलाव को लेकर तेज हुई राजनीति के बीच राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसी शिकायतें नगण्य हैं।
डेमोग्राफी में बदलाव की कोई सूचना नहीं है। इसमें जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन का हवाला दिया गया है। राजमहल के भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा के प्रश्न पर गृह विभाग ने इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की है।
भाजप विधायक ने पूछा ये सवाल
भाजपा विधायक ने सवाल पूछा कि साहिबगंज जिला सहित संथाल परगना प्रमंडल में बांग्लादेशी घुसपैठ कर बड़े पैमान पर असंवैधानिक रूप से रह रहे हैं। वे फर्जी आधार कार्ड समेत विभिन्न प्रकार के वैधानिक प्रपत्र बनाकर राज्य में बस रहे हैं।इस पर दिए गए उत्तर में उल्लेख किया गया है कि पिछले आठ वर्षों से संथाल परगना प्रमंडल से सिर्फ साहिबगंज जिला में चार मामले प्रतिवेदित किए गए हैं। इसमें विदेशी एक्ट समेत अन्य धाराएं लगाई गई है।तीन मामले राधानगर थाना और एक राजमहल थाना में दर्ज किया गया है। स्वतंत्रता के बाद डेमोग्राफी में बदलाव से देश की आंतरिक सुरक्षा संबंधी सवाल के उत्तर में कहा गया है कि जिलों से प्राप्त रिपोर्ट में ऐसी कोई सूचना नहीं है।
कार्य स्थगन प्रस्ताव के जरिए सूचित किया विधायक ने
विधायक अनंत कुमार ओझा ने सोमवार को इस विषय पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया था। हालांकि उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली। विधायक ने कहा साहिबगंज, पाकुड़, दुमका सहित अन्य जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी में बदलाव हुआ है। इससे अंसवैधानिक गतिविधियां हो रही है।संथाल परगना में आदिवासी जनसंख्या में 10 प्रतिशत की गिरावट हुई है। घुसपैठ के बढ़ते प्रभाव के कारण मुस्लिम जनसंख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।