Move to Jagran APP

आज से हड़ताल पर झारखंड के डॉक्‍टर, ओपीडी बंद रहने से बढ़ेगी मरीजों की परेशानी, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी बहाल

एमजीएम जमशेदपुर में पीजी डाक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद राज्‍यभर के डॉक्‍टर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके साथ ही आज से ओपीडी में डॉक्‍टर नहीं बैठेंगे। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी। राज्य के करीब 10 हजार से अधिक की संख्‍या में डाॅक्टर एकजुट हुए हैं। ओपीडी बंद रहने से हजारों मरीजों की परेशानी बढ़ेगी।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 22 Sep 2023 09:39 AM (IST)
Hero Image
एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों का हड़ताल। आईएम के डाॅक्टर भी साथ बैठे धरना पर। जागरण
जासं, रांची। जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पीजी डाॅक्टर कमलेश उरांव के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इस कारण शुक्रवार से राज्य के अस्पतालों में आने वाले हजारों मरीजों की परेशानी बढ़ेगी।

कई हजार डॉक्‍टरों ने किया कार्य का बहिष्‍कार

आइएमए और झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) ने संयुक्त रूप से राज्य के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह और रिम्स निदेशक डा. आरके गुप्ता को पत्र लिखकर कार्य बहिष्कार की सूचना दी है।

आइएमए के समर्थन में झासा के साथ एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (एएचपीआई), फेडरेशन ऑफ डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा), रिम्स जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए), ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े करीब 10 हजार से अधिक डाक्टर हैं।

मरीजों को परेशानी का करना पड़ेगा सामना

हड़ताल में रिम्स सहित सभी मेडिकल काॅलेज, सदर अस्पताल, ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल और निजी अस्पताल व क्‍लीनिक शामिल हैं। इन सभी अस्पतालों में शुक्रवार को ओपीडी सेवाएं बंद रहेगी।

हड़ताल की वजह से इंडोर मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही बहाल रहेगी, जहां गंभीर या ट्राॅमा के मरीजों का डाॅक्टर इलाज करेंगे।

यह भी पढ़ें: बाथरूम जाना है...कहकर जेल से निकला कुख्‍यात, पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी पहने हुआ फरार, पत्‍नी का है हत्‍यारा

एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों का हड़ताल। आईएम के डाॅक्टर भी साथ बैठे धरना पर। जागरण

आज सुबह से ही डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे

प्रदेश आइएमए सचिव डा. प्रदीप सिंह ने बताया कि राज्य भर के डाॅक्टर शुक्रवार की सुबह छह बजे से हड़ताल पर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आइएमए कभी भी मरीजों के विरोध में काम नहीं करता है, उनका अहित नहीं चाहता है, लेकिन जब तक डाॅक्टरों को सरकार सुरक्षा नहीं देती है, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया जा सका है, जबकि लगातार डाॅक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं घट रही हैं।

डॉक्‍टरों में बढ़ता जा रहा आक्रोश

उन्‍होंने आगे कहा, एमजीएम में जो घटना डाॅक्टर के साथ घटी है उसे मारने वाले आरोपितों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिससे डाक्टरों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। जेडीए ने कहा इंसाफ के लिए लड़ेंगे।

रिम्स जूनियर डाॅक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. जयदीप कुमार ने बताया कि हड़ताल को लेकर रिम्स निदेशक को ज्ञापन दिया गया है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि वे सभी हड़ताल पर रहेंगे, जिसमें उनका भी समर्थन चाहिए। अगर शुक्रवार को कोई सीनियर डाॅक्टर ओपीडी करते हैं, तो उन्हें जबरन बंद कराया जाएगा ताकि अपनी मांग सरकार तक पहुंच सके। इमरजेंसी सेवा चलती रहेगी।

एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों का हड़ताल। बुलाई गई क्यूआरटी पुलिस। जागरण

रिम्स में पहले की तरह चलेगी ओपीडी

रिम्स निदेशक डा. आरके गुप्ता ने हड़ताल के मुद्दे पर कहा कि ओपीडी सेवा बहाल रहेगी और इसमें डाॅक्टर मरीजों का इलाज करेंगे।

सीनियर डाॅक्टरों व सभी विभाग के एचओडी के साथ बैठक कर निर्देश दिया गया है कि वे अपनी ड्यूटी समय पर करें ताकि मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

हालांकि, उन्होंने कहा कि एमजीएम के डाॅक्टर की साथ हुई घटना गलत है और उस छात्र के साथ सहानुभूति जरूर है, लेकिन डाॅक्टर अपने कार्य से हट नहीं सकते।

सदर में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

रांची के सिविल सर्जन डा. प्रभात कुमार ने बताया कि जब डाॅक्टरों के समर्थन की बात आती है, तो सभी एकजुट हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में शुक्रवार को ओपीडी प्रभावित हो सकता है। साथ ही सभी सीएचसी और पीएचसी सेंटरों में भी स्वास्थ्य सेवा बाधित हो सकती है। फिलहाल इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: चैन की नींद सो रहे पति का पत्‍नी ने रेता गला, पूछने पर कहा- तंग आ गई हूं रोज शराब पीकर मारता है...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।