Diwali 2023 : रांची में दो साल बाद पटाखों का बाजार गुलजार, 70 करोड़ का हुआ व्यापार; ग्रीन पटाखों की हुई जमकर खरीदारी
रांची में धनतेरस की खरीदारी के बाद शहरवासी ने पटाखों की भी जमकर खरीदारी की है। दो सालों के बाद पटाखों की खूब बिक्री हुई और पटाखों का बाजार गुलजार हुआ। कयास लगाए जा रहे कि इस साल पटाखों के बाजार में करीब 70 करोड़ का व्यापार हुआ है। बच्चों ने एक ओर जहां ग्रीन पटाखों की खरीदारी की तो वहीं युवाओं ने स्काई शॉट्स की जमकर खरीदारी की।
By kumar GauravEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 11 Nov 2023 10:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रांची। धनतेरस के बाद शहरवासी ने पटाखों की जमकर खरीदारी की है। कोविड काल के दो वर्षों बाद बाजार में पटाखों की खूब बिक्री हुई। दो वर्षों बाद पटाखों का बाजार गुलजार हुआ है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वर्ष पटाखों के बाजार में करीब 70 करोड़ का व्यापार हुआ है।
बच्चों ने जहां ग्रीन पटाखों की खरीदारी की तो वहीं, युवाओं ने स्काई शॉट्स की जमकर खरीदारी की। बाजार में प्रदूषणरहित पटाखों का बड़ा रेंज उतारा गया। जिसे खरीदने की होड़ सी मची है।
'छठ पूजा तक जारी रहता है पटाखों की बिक्री'
दुकानदारों ने बताया कि आज भी बाजार में पटाखों की बिक्री होगी और यह सिलसिला छठ पूजा तक जारी रहता है। ग्रीन पटाखों को लेकर लोगों के बीच काफी आकर्षण देखा जा रहा है। पटाखा व्यापारी आशीष विजयवर्गीय बताते हैं कि पटाखों का बड़ा रेंज बाजार में उपलब्ध है, जिसमें कलर कोटी अनार, कलर स्मोक, रोलर कास्टर से लेकर मल्टी शाट के रेंज के पटाखे खूब बिक रहे हैं।बाजार में 30, 60 और 100 प्रकार के स्काई शाट्स की विशेष मांग है। इनकी कीमत 650 से लेकर 2600 रुपये तक है। वहीं एक हजार से लेकर 10 हजार तक के चटाई बम की भी मांग है।
बच्चों की पहली पसंद बने ग्रीन पटाखे
एक ओर जहां सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों से बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर पर चिंता प्रकट की है तो दूसरी ओर, ग्रीन पटाखों की मांग 30 प्रतिशत तक राजधानी में बढ़ी है।राज्य सरकार ने भी ग्रीन पटाखों की बिक्री को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया था। इस कारण पिछले वर्ष पटाखा बाजार पर 30 से 40 प्रतिशत तक असर पड़ा था। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ विशेष रुप से ग्रीन पटाखों की खरीदारी करने पहुंचे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।