Move to Jagran APP

Tatkal Ticket पर दलालों का डाका! इस तरीके से रेलवे और आम लोगों को लगा रहे चूना, करतूत जान दंग रह जाएंगे आप

आपको रेलवे टिकट भले ही न मिले लेकिन टिकट दलाल से टिकट कटाते हैं तो टिकट मिलने की शत प्रतिशत गारंटी है। क्योंकि टिकट दलाल ही आम लोगों की हकमारी कर रहे हैं। आमलोगों के लिए खुलने वाला तत्काल समय के दौरान ही बड़े ही शातिर ढंग से दलाल टिकट काट लेते हैं। स्पेशल सॉफ्टवेयर से तत्काल टिकट पर दलाल डाका डाल रहे हैं।

By Shakti Singh Edited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 27 Dec 2023 05:55 PM (IST)
Hero Image
Tatkal Ticket पर दलालों का डाका! इस तरीके से रेलवे और आम लोगों को लगा रहे चूना,
शक्ति सिंह, रांची। आपको रेलवे टिकट भले ही न मिले, लेकिन टिकट दलाल से टिकट कटाते हैं तो टिकट मिलने की शत प्रतिशत गारंटी है। क्योंकि, टिकट दलाल ही आम लोगों की हकमारी कर रहे हैं। आमलोगों के लिए खुलने वाला तत्काल समय के दौरान ही बड़े ही शातिर ढंग से दलाल टिकट काट लेते हैं। स्पेशल सॉफ्टवेयर से तत्काल टिकट पर दलाल डाका डाल रहे हैं।

वह भी एक नहीं, बल्कि कई टिकट चंद सेकेंड में काट लेते हैं। वहीं, आम लोगों को काटते-काटते टाइम ओवर हो जाता है। यह एक बड़ी गुत्थी है, जिसे समझने की जरूरत है। दरअसल, कई एजेंट अपना एक सॉफ्टवेयर डेवलप करके रखते हैं। उस सॉफ्टवेयर की मदद से एक साथ कई यात्रियों की सारी जानकारी पहले से ही फीड कर देते हैं।

तत्काल के खुलते ही चंद सेकेंड सभी टिकट कंफर्म हो जाते हैं। यह सारा काम निजी आइडी पर ही होता है। क्योंकि, तत्काल खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ आमलोगों को ही निजी आइडी से टिकट काटने की अनुमति रहती है।

15 मिनट के बाद एजेंट आइआरसीटीसी के आथराज्ड कॉमर्शियल आइडी से टिकट काट सकते हैं तब तक काफी विलंब हो जाता है। अधिकतर टिकट बुक हो जाते हैं। इसलिए, टिकट की गारंटी बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, जो पूरी तरह से प्रतिबंध है।

एक दलाल बनाते 22-25 फेक ID

एक दलाल 22-25 निजी आइडी बनाते हैं ताकि निर्धारित संख्या में प्रयोग करने बाद आइडी से टिकट काटना बंद कर दें। बदल-बदल कर निजी आइडी का इस्तेमाल करते हैं। एक निजी आइडी, जो आधार से लिंक नहीं है। उससे एक माह में छह टिकट और आधार से लिंक आइडी से एक माह में 12 टिकट काट सकते हैं।

निजी ID का करते हैं व्यवसायीकरण

दलाल निजी आइडी का व्यवसायीकरण करते हैं, जो रेलवे द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। ऐसा करने वालों पर रेलवे द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाती है। यहां तक की उसका एजेंटशिप भी रद्द कर दिया जाता है।

एक महीना में 642 टिकट जब्त

एक महीना में 642 टिकट को जब्त किया गया। नियमों का उल्लंघन करते हुए इन टिकट को काटा गया है। 642 टिकट की कीमत 14.17 लाख है। इस दौरान 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 39 मामलों में आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की गई है।

प्रबल डाटा सॉफ्टवेयर की ली जाती शातिरों को पकड़ने में मदद

रेलवे इन शातिरों को पकड़ने के लिए प्रबल डाटा सॉफ्टवेयर की मदद लेता है। निजी आइडी से 15 से अधिक टिकट कटने पर ब्लिंक का सिगनल छोड़ता है, जिसमें निजी आइडी की पूरी जानकारी देता है। इसी के आधार पर मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंचकर कार्रवाई करती है।

एक टिकट पर एक हजार तक का कमीशन जोड़ते हैं दलाल

टिकट कंफर्म की गारंटी के नाम पर कई दलाल एक हजार रुपये एक टिकट पर लेते हैं, जो बहुत बड़ा रैकेट काम करता है। विशेष त्योहार और लगन के दौरान इनकी कमीशन राशि और बढ़ जाती है।

कई टिकट दलाल गलत ढंग से निजी फेक आइडी का इस्तेमाल कर व्यवसायीकरण करते हैं, जो गलत है। इसे लेकर आरपीएफ द्वारा आपरेशन उपलब्ध अभियान चलाकर कई पर कार्रवाई भी की गई है। इन पर लगातार रेलवे की मानिटरिंग है।- पवन कुमार, डीएससी, आरपीएफ, रांची रेल मंडल

ये भी पढ़ें: Abua Awas Yojana का कब होगा वेरिफिकेशन? आ गया बड़ा अपडेट! यहां एक क्लिक में मिल जाएगी सारी जानकारी

ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana के लाभुकों को अल्टीमेटम! जल्द से जल्द करा लें ये काम, वरना गिर सकती है गाज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।