AJSU ने जारी किया मेनिफेस्टो, महिलाओं को मासिक 2500 रुपये देने का वादा; 500 रुपये में गैस सिलेंडर
आजसू ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इसमें महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने बीपीएल परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने युवाओं को इंटर्नशिप देने जैसे वादे किए गए हैं। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया गया है। पार्टी ने प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए शुल्क महज 10 रुपये टोकन के रूप में लेने का भी वादा किया है।
जागरण टीम, रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election 2024) के मद्देनजर आजसू पार्टी (AJSU Manifesto) ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। आजसू ने मेनिफेस्टो में कई अहम वादे किए हैं। आजसू पार्टी के संकल्प पत्र में नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने, बीपीएल परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, युवाओं को छह हजार से 25 हजार रुपये तक इंटर्नशिप देने का वादा है।
आजसू ने निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत बेरोजगार स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को 30 हजार रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि देने का भी वादा किया है। साथ ही, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलनेवाली पेंशन की राशि एक हजार से बढ़ाकर ढाई हजार करने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर के अलावा दो अतिरिक्त सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा भी है।
नियुक्ति घोटाले की जांच का लिया संकल्प
पार्टी ने प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए शुल्क महज 10 रुपये टोकन के रूप में लेने का भी वादा किया है। पार्टी ने सीजीएल परीक्षा रद करने तथा नियुक्ति घोटाले की जांच कराने का भी संकल्प लिया है।आजसू का वादा- राज्य में लागू करेंगे पेसा कानून
जमीन घोटाला रोकने के लिए प्रत्येक रैयतों को पासबुक देने का वादा भी किया है, जिसमें उनकी जमीन का पूरा ब्योरा उपलब्ध रहेगा। आजसू पार्टी ने विधानसभा की सीटों की संख्या बढ़ाने तथा पेसा कानून लागू करने का भी संकल्प लिया है।
युवाओं पर आजसू का मेन फोकस
आजसू पार्टी ने राज्य के हर परिवार को प्रति वर्ष न्यूनतम 1.21 लाख रुपये की आय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि राज्य के युवा पार्टी के संकल्प पत्र के फोकस में हैं। 'अबकी बार रोजगार देनेवाली सरकार' तथा 'पूछो सवाल बदलो सरकार' के नारों के साथ जारी संकल्प पत्र में पार्टी ने झारखंड के नवनिर्माण का नौ संकल्प लिया है।इनमें किसानों की आय तीगुना करने, 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा, जैसे लोकलुभावन वादों के अलावा, अंतिम सर्वे सेटलमेंट के आधार पर नियोजन नीति लागू करने, सरना धर्म कोड को मान्यता देने, जातीय जनगणना जैसे संकल्प भी सम्मिलित हैं।ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में लिया Arvind Kejriwal का नाम और मिल गई राहत, अब Lalu Yadav भी लेंगे चैन की सांस
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिमडेगा पुलिस पर बरसे, बोले- गोली चलाकर हमें डराया जा रहा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।