Alamgir Alam: 32.20 करोड़... आलमगीर से एक-एक पैसे का हिसाब लेगी ED, खुल गए तिजोरी में बंद राज!
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने शुक्रवार को रिमांड पर लिया और एजेंसी ने उन्हें बुधवार शाम पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी को कोर्ट से छह दिनों की रिमांड की अनुमति मिलने पर आलगमीर आलम को शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की।
राज्य ब्यूरो, रांची। टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को शुक्रवार को रिमांड पर ले लिया है। उन्हें बुधवार की शाम ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
गुरुवार को उन्हें पीएमएलए की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भेज दिया गया था। गुरुवार की रात उनकी जेल में ही कटी।
शुक्रवार को ईडी ने जेल से लिया था रिमांड
ईडी कोर्ट से छह दिनों के लिए रिमांड की अनुमति मिलने के बाद ईडी ने उन्हें शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जेल से रिमांड पर लिया। मंत्री आलमगीर आलम से रिमांड पर पूछताछ शुरू हो चुकी है।ईडी अब उनसे एक-एक इंजीनियर, ठेकेदार व अधिकारी का हिसाब ले रही है। ईडी ने उनसे सवाल किया है कि साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने किस अधिकारी से कितना कमीशन लिया।
18 मई को हो रही रिमांड की अवधी समाप्त
इधर, मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम वर्तमान में ईडी की रिमांड पर हैं।दोनों की रिमांड अवधि 18 मई को समाप्त हो रही है। ईडी दोनों को शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी और उनकी रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट से आग्रह करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।