Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

झारखंड में 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, ठिठुरन और शीतलहर के चलते सरकार ने लिया फैसला

All schools in Jharkhand will remain closed स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी आदेश में विभाग की अपर सचिव कुमुद सहाय ने लिखा है कि शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त के साथ ही सभी निजी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक के लिए बंद किया जाता है।

By Pradeep singh Edited By: Deepti Mishra Updated: Thu, 21 Dec 2023 08:48 PM (IST)
Hero Image
झारखंड में 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

राज्य ब्यूरो, रांची। पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। ठंड को देखते हुए 26 से 31 दिसंबर तक झारखंड के सभी स्कूल बंद रहेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी आदेश में विभाग की अपर सचिव कुमुद सहाय ने लिखा है कि शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) के साथ ही साथ सभी निजी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2023 तक के लिए बंद किया जाता है

। यह भी कहा गया है कि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालय जरूरत के अनुसार वर्ग 10 से वर्ग 12 तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे। हालांकि क्रिसमस को लेकर सरकारी स्कूलों में पहले से ही इस अवधि में छुट्टी निर्धारित है।

यह भी पढ़ें - झारखंड विधानसभा: सत्तापक्ष ने बाबूलाल की टिप्पणी को सदन की अवमानना बताया तो BJP ने राहुल गांधी का जिक्र कर आईना दिखाया

यह भी पढ़ें- अवैध शराब बेचने वालों की अब खैर नहीं! झारखंड में New Year के लिए विभाग ने बनाया यह प्‍लान, चूक होने पर अधिकारी भी नपेंगे