Jharkhand Monsoon Session: अमर बाउरी के बयान पर विधानसभा में घमासान; सत्तापक्ष और विपक्ष में हुई तीखी नोकझोंक
Jharkhand Monsoon Session झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। अबतक की कार्यवाही की तरह बुधवार के दिन भी विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों का हंगामा जारी है। विधानसभा अध्यक्ष पर भाजपा द्वारा सरकार का प्रवक्ता होने का आरोप लगाने पर तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को सरकार प्रवक्ता कहना विधानसभा नियमवली का उल्लंघन है। नेता प्रतिपक्ष पर अवमानना की कार्रवाई होनी चाहिए।
जागरण टीम, रांची। Jharkhand Assembly Monsoon Session सदन को संबोधित करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही कार्य संचालन नियमावली से चलती है। भाजपा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को सरकार का प्रवक्ता कहना कॉलम 70 का उल्लंघन है। इस पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
प्रदीप यादव ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि इन्होंने आपको सरकार का प्रवक्ता बताया है। ये विधानसभा की अवमानना है। ये लोग जाति सूचक आरोप भी लगाते हैं। इनलोगों पर कार्रवाई नहीं होने से गलत व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
अमर बाउरी ने किया पलटवार
प्रदीप यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि विधानसभा लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलता है। अगर कोई बात हमें व्यथित करती है, तो इसकी शिकायत हम किससे करेंगे।राहुल गांधी का किया जिक्र
लोकसभा में राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए अमर बाउरी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने क्या कहा यह सब जानते हैं। मैं किसी के भय से अपने दल की बातों को बोलना छोड़ दूं, ऐसा हो नहीं सकता।
सुदिव्य कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को दी नसीहत
अमर बाउरी के बयान पर पलटवार करते हुए झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि ये कहते हैं कि स्पीकर जो चाहें कर लें। अब ये केंद्र की बात कर रहे हैं। लोकसभा स्पीकर ने 146 सांसदों को निलंबित कर दिया था।सुदिव्य ने कहा कि आसन सर्वोच्च है, लेकिन ये ऊंगली दिखाते हैं। अमर बाउरी ने आसन और विधानसभा की अवमानना की है। इन्हें सदन और जनता से माफी मांगनी चाहिए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।