Move to Jagran APP

ED Action in Jharkhand: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के पिता को ED ने किया तलब, जमीन घोटाला मामले में होगी पूछताछ

ED Action in Jharkhand झारखंड में जमीन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार कार्रवाई कर रही है लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इस क्रम में आज पूर्व मंत्री योगेंद्र साव भी ईडी कार्यालयपहुंचे हुए हैं। उनसे जमीन घोटाला मामले में पूछताछ होनी है। बता दें कि योगेंद्र साव बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के पिता हैं।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 03 Apr 2024 12:36 PM (IST)
Hero Image
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के पिता पहुंचे ईडी ऑफिस।
राज्‍य ब्‍यूरो, रांची। झारखंड में जमीन घोटाले को लेकर ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है, लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इस क्रम में आज पूर्व मंत्री योगेंद्र साव भी ईडी कार्यालय पहुंचे हुए हैं। उनसे जमीन घोटाला मामले में पूछताछ होनी है। बता दें कि योगेंद्र साव बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के पिता हैं।

अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ईडी की छापामारी

बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) से जुड़े 17 ठिकानों पर ईडी ने बीते 12 मार्च को छापामारी की थी। मामला हजारीबाग में प्रतिबंधित किस्म की जमीन को अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश मामले में मनी लांड्रिंग से संबंधित था।

जमीन विवाद में अंबा के परिवार का भी नाम आया सामने

इस दौरान जमीन विवाद में अंबा प्रसाद और उनके परिवार का नाम सामने आया। गौरतलब है कि इस छापामारी में ईडी को कुछ ठिकानों से लगभग 10 लाख नकद, भारी मात्रा में भूमि से जुड़े दस्तावेज, भूमि की खरीद-बिक्री व काले धन के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। ईडी इन सभी बरामदगी को मनी लांड्रिंग के बिंदु पर देख रही है।

संबंधित खबर अपडेट की जा रही है...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।