Move to Jagran APP

Ameesha Patel: ...तो क्या अब सुलह करेंगी 'तारा सिंह की सकीना'? 2 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है पूरा मामला

Ameesha Patel चेक बाउंस की आरोपित फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान उनके अधिवक्ता ने शिकायतकर्ता से सुलह करने की बात कही। इस पर शिकायतकर्ता के वकील विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने अदालत में कहा कि कागज पर हस्ताक्षर कर भेजने से नहीं बल्कि यहां उपस्थित होकर बताना होगा।

By Manoj Singh Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 05 Mar 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
Ameesha Patel: ...तो क्या अब सुलह करेंगी 'तारा सिंह की सकीना'? 2 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है पूरा मामला
राज्य ब्यूरो, रांची। चेक बाउंस की आरोपित फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान उनके अधिवक्ता ने शिकायतकर्ता से सुलह करने की बात कही।

इस पर शिकायतकर्ता के वकील विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने अदालत में कहा कि कागज पर हस्ताक्षर कर भेजने से नहीं, बल्कि यहां उपस्थित होकर बताना होगा। मामले की सुनवाई रोजाना करने का अनुरोध किया। इस पर अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि छह मार्च निर्धारित की है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि मामले में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज होने के बाद अमीषा पटेल (Ameesha Patel) एवं कुणाल ग्रूमर का बयान दर्ज किया जाना है। इसके लिए दोनों को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर बयान दर्ज करने की तिथि निर्धारित की गई है, लेकिन दोनों नहीं आए। फिल्म मेकर रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को दो करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन फिल्म नहीं बना।

इसके बाद अमीषा से पैसे वापस मांगा। वापसी के लिए जो दो चेक दिया गया, वह बाउंस कर गया, जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल (Ameesha Patel) एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 2018 दर्ज कराया था। उसी मामले में सुनवाई जारी है। इस मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में समर्पण किया था। वर्तमान में वह जमानत पर है।\

ये भी पढ़ें-

Spanish Woman: 'भारत से अच्छी यादें लेकर जा रहे हैं...', स्पेनिश महिला ने दुमका से जाते-जाते कह दी बड़ी बातें

Old Pension Scheme: झारखंड में बुजुर्ग पेंशन को लेकर आई बड़ी खबर, सरकार इस दिन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी पैसे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।