Amisha Patel Cheque Bounce Case: अमीषा पटेल ने फिल्म मेकर को दिए 62 लाख रुपये, 62 लाख अब भी बकाया
Ranchi News फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 62 लाख रुपये का भुगतान शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को कर दिया है। 2.75 करोड़ रुपये के चेक बाउंस से जुड़े मामले में अमीषा पटेल एवं अजय कुमार सिंह के बीच नौ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एसएन प्रसाद की मौजूदगी में ऑनलाइन समझौता हुआ था। शेष 62 लाख रुपये का भी भुगतान जल्द ही किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, रांची। फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 62 लाख रुपये का भुगतान शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को कर दिया है। शेष 62 लाख रुपये का भी भुगतान जल्द ही किया जाएगा। अमीषा पटेल ने चेक बाउंस की राशि का निर्धारित तिथि से पहले ही भुगतान कर दिया है।
2.75 करोड़ रुपये के चेक बाउंस से जुड़े मामले में अमीषा पटेल एवं अजय कुमार सिंह के बीच नौ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एसएन प्रसाद की मौजूदगी में ऑनलाइन समझौता हुआ था। इसी सुलह के तहत अमीषा पटेल 2.75 करोड़ में से पूर्व में 1.51 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी हैं। शेष 1.24 करोड़ में से 62 लाख रुपये का भुगतान शुक्रवार को किया।
25 जुलाई को है अगली सुनवाई
अधिवक्ता बिजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में शुक्रवार को सुनवाई निर्धारित थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि अमीषा पटेल ने 62 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है, जिसे अदालत ने रिकॉर्ड पर ले लिया। सुनवाई की अगली तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई है।बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में ऑनलाइन समझौता में अमीषा पटेल में ने कहा था कि वह आगे मुकदमा लड़ना नहीं चाहती हैं। चेक बाउंस की राशि का जल्द ही भुगतान हो जाएगा।
बता दें कि फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल ने ढाई करोड़ रुपये दिए थे। फिल्म नहीं बनी तो पैसे वापस मांगे। वापसी के लिए जो दो चेक दिए गए थे, वह बाउंस हो गए थे। जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला वर्ष 2018 में दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें -
Hemant Soren: विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन हुए एक्टिव, BJP के खिलाफ बनाया ये प्लान
Hemant Soren: दिल्ली के लिए रवाना हुए हेमंत सोरेन, I.N.D.I.A गठबंधन के प्रमुख नेताओं से करेंगे चुनावी चर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।