BJP Parivartan Yatra: 'घुसपैठियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे', साहिबगंज में गरजे अमित शाह, हेमंत सरकार पर बोला हमला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज झारखंड के साहिबगंज जिले से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला और संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और जनसंख्या में बदलाव के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार घुसपैठियों का कल्याण करने वाली सरकार है और आदिवासियों की जगह घुसपैठियों की आबादी बढ़ रही है।
जागरण संवाददाता, साहिबगंज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को साहिबगंज जिले के पुलिस लाइन मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनाइए, घुसपैठियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे।
अमित शाह ने कहा कि यह भूमि आदिवासियों की है, लेकिन यहां घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आदिवासी 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गए। चूंकि, घुसपैठिए झामुमो, कांग्रेस व राजद के वोटबैंक हैं, इसलिए यहां की सरकार जन कल्याण की जगह घुसपैठियों का कल्याण करने में लगी हुई है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस स्थिति को बदलने के लिए परिवर्तन जरूरी है और यह परिवर्तन मुख्यमंत्री बदलने का नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार मिटाकर अच्छी सरकार लाने का है। आदिवासियों की भूमि बचाने और घुसपैठियों का बाहर करने वाली सरकार लाने का परिवर्तन है। राज्य में रोजगार की व्यवस्था करने वाली सरकार के लिए परिवर्तन है।
गांव-गांव जाएगी परिवर्तन यात्रा
उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा आगामी दिनों में गांव-गांव और घर-घर में जाएगी और लोगों को परिवर्तन का संदेश देगी।गृह मंत्री ने कहा कि आज पाकुड़ में हिंदुओं झारखंड छोड़ो के नारे लगाये जा रहे हैं। वह तो भला हो हाई कोर्ट का जिसने घुसपैठ की जांच के लिए कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।