Ankita Murder Case: अंकिता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए झारखंड पुलिस ने बनाई बड़ी रणनीति
Ankita Murder Case Jharkhand अंकिता हत्याकांड को लेकर पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश जारी किया है। सीआइडी के सहयोग से एसएफएसएल की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। डीएसपी पर लगे आरोपों पर भी डीआइजी से मांगी गई है रिपोर्ट। आरोप सही मिले तो होगी कानूनी कार्रवाई।
By M EkhlaqueEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 10:54 PM (IST)
रांची, राज्य ब्यूरो। Ankita Singh Murder Case Dumka Jharkhand अंकिता हत्याकांड की जांच इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी करेंगे। इसका पर्यवेक्षण दुमका के एसपी अंबर लकड़ा करेंगे, जबकि पूरे केस की निगरानी की जिम्मेदारी दुमका के रेंज डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल को दी गई है। उन्हें यह भी आदेश दिया गया है कि दुमका के एसडीपीओ नूर मुस्तफा पर लगे आरोपों की भी गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट दें। अगर एसडीपीओ पर लगे पक्षपात के आरोप सही पाए गए तो उनपर भी कानून सम्मत कार्रवाई हो सकती है। पुलिस मुख्यालय ने इस केस में पूरी संवेदनशीलता के साथ अनुसंधान करने का आदेश जारी किया है।
जल्द न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी डीआइजी को अपनी निगरानी में कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से जल्द पूरा कराते हुए न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कराने को कहा गया है। इसके बाद फास्ट ट्रेक कोर्ट से स्पीडी ट्रायल कराने के लिए पुलिस न्यायालय से अनुरोध करेगी ताकि दोषियों को सजा हो सके। पुलिस मुख्यालय के अनुसार यह अति संवेदनशील एवं अत्यंत गंभीर अपराध है। इस घटना में दोषियों को प्राथमिकता के आधार पर स्पीडी ट्रायल कराकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए झारखंड पुलिस प्रयास करेगी। यह झारखंड पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
दुमका पुलिस को निर्देशित करेंगे एडीजी व आइजी पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एडीजी मुख्यालय मुरारी लाल मीणा व आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज दुमका गए हैं। उन्हें यह आदेश दिया गया है कि वे पूरे मामले का सूक्ष्म अध्ययन करें और जांच के सभी बिंदुओं पर दुमका पुलिस को अनुसंधान पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दें। इस कांड का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में आवश्यक सहयोग के लिए अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के सहयोग से राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।
पुलिस मुख्यालय ने जो दी जानकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- 23 अगस्त की सुबह दुमका पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपराधी ने नगर थाना दुमका के जरुवाडीह गांव में पेट्रोल छिड़ककर एक छात्रा के शरीर में आग लगा दी गई है। वह गंभीर रूप जख्मी है और उसका इलाज पीजेएमसीएच दुमका में चल रहा है। उक्त घटना के आलोक में दुमका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल जाकर कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पीड़िता का बयान लिया और इस संबंध में दुमका नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
- दुमका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त दुमका के नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर जरुवाडीह निवासी मोहम्मद शाहरूख हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
- पीड़िता को बेहतर ईलाज के लिए 23 अगस्त को ही रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में रिम्स में 28 अगस्त को उसकी मौत हो गई। इस कांड के अनुसंधान के क्रम में पीडि़ता के बयान के आधार पर घटना में शामिल एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त छोटू खान उर्फ नईम खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।