Jharkhand Politics: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा से किया नामांकन, संजय सेठ ने रांची से भरा पर्चा
लोकसभा चुनाव के पांचवें और छठे चरण के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को झारखंड में जमकर नामांकन दाखिल हुए। सात सीटों पर कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में सबसे प्रमुख नाम केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और रांची से सांसद संजय सेठ का रहा। दोनों ने गुरुवार को क्रमशः कोडरमा और रांची से नामांकन दाखिल किया।
अन्नपूर्णा देवी ने दाखिल किया नामांकन
गुरुवार को कोडरमा में भाजपा की उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक नीरा यादव, केदार हाजरा आदि उपस्थित थे।अपने आराध्य स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव, इष्टदेव श्रीराधाकृष्ण और मां दुर्गा को नमन कर एक बार फिर आपकी सेवा के सफर पर निकल रही हूं।
— Annapurna Devi (मोदी का परिवार) (@Annapurna4BJP) May 2, 2024
आपके आशीर्वाद से मिली शक्ति का सदुपयोग कर कोडरमा को विकास पथ पर गतिशील किया है। प्रगति को गति देने का संकल्प है हमारा, एक बार फिर अपना स्नेह और… pic.twitter.com/vO9xjmG62g
संजय सेठ ने भी दाखिल किया नामांकन
गुरुवार को ही लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रांची संसदीय सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ ने नामांकन पत्र दाखिल किया।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, भाजपा परिवार और रांची के स्वजनों-परिजनों के आशीर्वाद से आज नामांकन पत्र दाखिल किया। आप सबने आज जो प्यार दिया, उसका ऋण कभी नहीं उतार सकता हूं। आप सबका आभार 🙏@pushkardhami#AbkiBaar400Paar #PhirEkBaarModiSarkar #Ranchi #Jharkhand pic.twitter.com/Mih1531hLZ
— Sanjay Seth (मोदी का परिवार) (@SethSanjayMP) May 2, 2024