Jharkhand News: अनुदान से वंचित 48 इंटर कॉलेजों और स्कूलों की अपील हुई खारिज, सिर्फ 90 संस्थानों को मिलेगा यह लाभ
Jharkhand News पिछले साल अनुदान से वंचित वित्त रहित इंटर कॉलेजों विद्यालयों और मदरसों की अपील पर सुनवाई हुई। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इन विद्यालयों और कॉलेजों की अपील और उपायुक्तों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद 90 कॉलेजों और विद्यालयों को अनुदान देने की अनुशंसा की है।
नीरज अम्बष्ठ, रांची। पिछले वर्ष अनुदान से वंचित वित्त रहित इंटर कॉलेजों, विद्यालयों एवं मदरसों की अपील पर सुनवाई हुई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इन विद्यालयों एवं कॉलेजों की अपील तथा उपायुक्तों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों की रिपोर्ट की समीक्षा की।
समीक्षा के बाद कमेटी ने 90 कॉलेजों और विद्यालयों को अनुदान देने की अनुशंसा की है, जबकि 48 संस्थानों के अपील अस्वीकृत कर दिए गए हैं। इन्हें अनुदान नहीं मिलेगा। जिन संस्थानों के अनुदान अस्वीकृत किए गए हैं, उनमें कई के अपील पर विचार ही नहीं किया गया।
75 माध्यमिक विद्यालयों को मिलेगा अनुदान
विभागीय कमेटी की हाल ही में हुई बैठक में अनुदान से वंचित सभी इंटर कॉलेजों, विद्यालयों, मदरसों तथा संस्कृत विद्यालयों की अपील की समीक्षा की गई। इसमें 75 माध्यमिक विद्यालयों को अनुदान देने का निर्णय लिया गया, जबकि 35 माध्यमिक विद्यालयों का दावा अस्वीकृत कर दिया गया।11 इंटर कॉलेजों के अनुदान की स्वीकृति
इंटर कॉलेजों की बात करें तो 11 इंटर कॉलेजों के अनुदान की स्वीकृति दी गई, जबकि दो कॉलेजों की अपील को अस्वीकृत कर दिया गया। दो इंटर कॉलेजों की अपील पर विचार ही नहीं किया गया।
इसी तरह, दो मदरसों का अनुदान स्वीकृत हुआ लेकिन चार पर विचार नहीं किया गया। वहीं, दो संस्कृत विद्यालयों के अनुदान की स्वीकृति दी गई, जबकि एक की अपील पर विचार ही नहीं किया गया।
राजीव गांधी महाविद्यालय, पिंडरा, रामगढ़ को वर्ष 2022-23 में अनुदान स्वीकृत हुआ था, लेकिन रामगढ़ के जिला शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट पर उसके अनुदान पर रोक लगाने की अनुशंसा की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।