NSS Award के लिए स्वयंसेवकों से मांगा गया आवेदन, मार्च में दिया जाएगा पुरस्कार
NSS Award आवेदन सहित संक्षिप्त रिपोर्ट 11 जनवरी 2021 तक अपने विश्वविद्यालयों से अग्रसारित कराकर खेल निदेशालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। भारत सरकार के खेल विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय एनएसएस अवार्ड दिया जाता है।
By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Mon, 04 Jan 2021 05:57 PM (IST)
रांची, जासं। NSS Award राष्ट्रीय सेवा योजना यानि एनएसएस पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक बिहार एवं झारखंड के पीयूष विनायक परांजपे एवं राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष 2019-20 का पुरस्कार मार्च 21 में दिया जाएगा। इसके लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवक/स्वयंसेविका, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन सहित संक्षिप्त रिपोर्ट 11 जनवरी 2021 तक झारखंड राज्य के युवा मामले एवं खेल निदेशालय में संध्या 4 बजे तक अपने-अपने विश्वविद्यालयों से अग्रसारित कराकर जमा करने का निर्देश दिया गया है। पूरे देश के 30 स्वयंसेवकों, 10 कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं 2 कार्यक्रम समन्वयकों को प्रत्येक वर्ष पुरस्कृत किया जाता है। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रत्येक वर्ष एनएसएस के अति सक्रिय स्वयंसेवक/स्वयंसेविका, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक को राष्ट्रीय एनएसएस अवार्ड से पुरस्कृत किया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विश्वविद्यालय से प्राप्त आवेदनों के आधार पर राज्य स्तरीय चयन समिति की बैठक पर्यटन, कला, संस्कृति, युवा मामले एवं खेल विभाग की सचिव की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इसमें झारखंड राज्य के चयनित आवेदन 24 जनवरी 2020 तक नई दिल्ली भेजा जाएगा। नई दिल्ली में राष्ट्रीय चयन समिति पूरे देश से प्राप्त आवेदनों में से पुरस्कार के लिए अंतिम सूची बनाएगी।
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन देने वालों के लिए एक गाइडलाइन भी जारी किया गया है। इसमें 2 वर्षों (2018-19 एवं 2019-20) तक एनएसएस के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वालों स्वयंसेवकों, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक ही आवेदन दे सकते हैं। इन दो वर्षों में जिन्होंने कम से कम 240 घंटे कार्य किया हो। स्वयंसेवकों की उम्र 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए राशि एवं मेडल निम्नलिखित है:-
1. स्वयंसेवक/स्वयंसेविका के लिए 100000 (एक लाख) रुपये नगद, सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र2. कार्यक्रम पदाधिकारियों के लिए150000 (एक लाख पचास हजार) रुपये नगद, सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र3. कार्यक्रम समन्वयक के लिए200000 (दो लाख) नगद, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।