Move to Jagran APP

Jharkhand News: क्‍या आपको भी लेना है बिजली का नया कनेक्‍शन? इन आसान तरीकों से घर बैठे करें अप्‍लाई

झारखंड में बिजली की नई दरों की घोषणा कर दी गई है। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग बुधवार को प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरों की घोषणा कर दी है जो एक मार्च से लागू हो जाएगा। ऐसे में अगर आप झारखंड के रहने वाले हैं और बिजली का नया कनेक्‍शन लेने के इच्‍छुक हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन भी इसके लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 29 Feb 2024 01:02 PM (IST)
Hero Image
झारखंड में बिजली के नए कनेक्‍शन के लिए घर बैठे करें अप्‍लाई।
डिजिटल डेस्‍क, रांची। झारखंड में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग बुधवार को प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरों की घोषणा कर दी है, जो एक मार्च से लागू हो जाएगा।JBVNL (झारखंड बिजली वितरण निगम) ने टैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्‍य विद्युत नियामक आयोग को पहले ही दे दिया था, जिस पर विद्युत नियामक आयोग ने मुहर लगा दी है। 

अगर आप झारखंड में रहते हैं और बिजली का नया कनेक्‍शन घर बैठे लेना चाहते हैं, तो इसकी कुछ आसान सी प्रक्रियाएं हैं, जिसके बारे में हम आपको क्रमवार बताने जा रहे हैं। इससे बिना दफ्तरों के चक्‍कर लगाए आप अपने घर से ही नए कनेक्‍शन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्‍लाई

  • सबसे पहले आपको JBVNL की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप इस लिंक https://jbvnl.co.in/ पर क्लिक करें। 
  • लिंक पर क्लिक करने के साथ ही आप होम पेज पर आ जाएंगे। यहां आपको ऊपर की पंक्ति में उपभोक्‍ता सेवाएं या Consumer Service के नाम से एक विकल्‍प मिलेगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है। 
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे विकल्‍प मिलेंगे, जिनमें से आपको New Connection वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसमें आपको मिले ऑप्‍शन में से दूसरे वाले पर क्लिक करना होगा।  

  • अब एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको login ID के साथ लॉगिन करने के लिए कहा गया। अगर आपके पास login ID नहीं है, तो आपको New User पर क्लिक कर देना है। 
  • अब फार्म की तरह दिखने वाला एक पेज खुलेगा, जिसमें नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा कोड डालकर Register करना होगा। 
  • Register करने के बाद आपको नया user name और password मिल जाएगा, जिसके सहारे अब आपको वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है। 
  • लॉगिन करने पर Menu bar में New Connection के ऑप्‍शन पर क्लिक करना है। इसके साथ ही आपको नए बिजली कनेक्‍शन के लिए एक फार्म भरने के लिए कहा जाएगा। इसे भरकर जरूरी दस्‍तावेजों को स्‍कैन कर अपलोड कर देना है। फिर सिरे से नीचे तक अच्‍छे से जांच कर आपको NEXT पर क्लिक करना है।
  • अब एक नया पेज आएगा, जिसमें Yes/No का ऑप्‍शन मिलेगा। इसे पढ़कर आपको अपने हिसाब से विकल्‍प पर क्लिक करना है। Yes पर क्लिक करने के बाद आपको Accept पर क्लिक करना होगा। फिर Finish पर क्लिक करना है।
  • अब जो पेज आपके सामने खुलेगा उसे प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लें। उसी पेज पर आपको New Connection के लिए पेमेंट का ऑप्‍शन दिखेगा। इसके लिए आपको Pay बटन पर क्लिक करना होगा। भुगतान करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगा। 
  • इसके बाद आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा, जिसके बाद बिजली कर्मचारी आपके घर आकर नया कनेक्‍शन जोड़ देंगे। 
  • इस तरह से कुछ आसान से स्‍टेप्‍स अपनाकर आप घर पर बिजली कनेक्‍शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नए कनेक्‍शन के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ईमेल आइडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

कितने तरह के होते हैं बिजली कनेक्‍शन

उपयोग के आधार पर बिजली कनेक्‍शन तीन तरह के होते हैं- 

  • घरेलु(Domestic Connection)
  • व्यावसायिक(Commercial Connection
  • औद्योगिक (Industrial Connection)

यहां से भी ले सकते हैं मदद

  • हेल्‍पलाइन नंबर- 1800 345 6570
  • ईमेल आईडी- Contactus@jbvnl.co.in
यह भी पढ़ें: झारखंड में बिजली उपभोक्‍ताओं को करारा झटका, बढ़ा दी गईं दरें; पढ़ें अब कितने चुकाने होंगे पैसे

यह भी पढ़ें: Jharkhand Electricity New Tariff: झारखंड में 1 मार्च से लागू होंगी बिजली की नई दरें, इस तरह बचा सकते हैं 250 रुपये

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।