Jharkhand News: आतंक का सबब बना अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर भेजा जेल; इन गंभीर धाराओं में केस दर्ज
विश्रामपुर थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था और शुक्रवार की शाम विश्रामपुर पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया। शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसको लेकर विश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन ने अपराधी के खिलाफ 5 जुलाई को लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई थी।
संवाद सूत्र, विश्रामपुर (पलामू)। विश्रामपुर थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना अपराधी तारीख चूड़ी फरोस को विश्रामपुर पुलिस के द्वारा शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया गया। साथ ही सरकारी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन के द्वारा इसके विरुद्ध 5 जुलाई को लिखित शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसका थाना कांड संख्या 24/2024 है।
अपराधी के द्वारा अपने मोबाइल नंबर 8298264636 से व्हाट्सएप कॉल कर लोक सेवक को कार्य स्थल पर आने से रोकना, सरकारी कार्य मे बाधा डालने का प्रयास करना, जान से मारने व कार्यालय के अन्य कर्मियो को भी भय दिखाते हुए दो लाख रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगने का आरोप है।
इन धाराओं में मामला किया दर्ज
विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ कुमार चौबे के द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए धारा 221, 224, 308(3), 308(4), 352351 (3) बीएनएस 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया। वहीं कांड उदभेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन के आदेशानुसार एक विशेष टीम गठित की गई।
थाना प्रभारी सौरव कुमार चौबे के नेतृत्व में प्राथमिकी अभियुक्त के विरुद्ध विशेष छापामारी,सूचना संकलन, कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य व गुप्त सूचना के आधार पर विश्रामपुर के नावाडीह से उसे गिरफ्तार किया गया।
अपराधी आरिफ चुड़ी फरोस पिता मो. सरवर चुड़ी फरोस, पड़ोसी राज्य बिहार के बक्सर जिला स्थित ग्राम डडुरा थाना राजपुर का मूल निवासी है। जो वर्तमान विश्रामपुर थाना व नगर परिषद क्षेत्र के दर्जी मुहल्ला रहता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।