Lok Sabha Election 2024: अर्जुन मुंडा और कालीचरण मुंडा कल करेंगे नामांकन, इस सीट पर हैं दोनों आमने-सामने
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा समेत सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अब मंगलवार को खूंटी सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा और इंडी गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा जोबा मांझी भी पर्चा भरेंगे। जोबा मांझी के नामांकन में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और बसंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों पर नामांकन प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ने लगी है। भाजपा के उम्मीदवारों का भी नामांकन शुरू हो गया है। सोमवार को भाजपा की उम्मीदवार गीता कोड़ा सहित कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
गीता कोड़ा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में सिंहभूम सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दो सेट में पर्चा भरा। इसी तरह पत्थलगड़ी मामले में चर्चा में आई बोलोसा बबीता कच्छप ने भी भारत आदिवासी पार्टी के टिकट पर खूंटी से पर्चा भरा।
सोमवार को सबसे अधिक चार नामांकन पत्र लोहरदगा में दाखिल हुए। यहां महेंद्र उरांव ने सीपीआइ, मनी मुंडा ने भागीदारी पार्टी, बिहारी भगत ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर पर्चा दाखिल किया। इसी तरह यहां स्टीफन किंडा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। पलामू में एक ही नामांकन हुआ। यहां लोक अधिकार पार्टी के टिकट पर सनन राम ने नामांकन किया।
चारों सीटों पर कुल 10 नामांकन हुआ
अभी तक लोहरदगा में चार, सिंहभूम में तीन, खूंटी में दो, तथा पलामू में एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है। इस तरह चारों सीटों पर कुल 10 नामांकन हुआ है।
इधर, भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तथा कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा मंगलवार को खूंटी में नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व मंत्री सह झामुमो उम्मीदवार जोबा मांझी भी मंगलवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन तथा मंत्री बसंत सोरेन की उपस्थिति में नामांकन दाखिल करेंगी।
पलामू से भाजपा उम्मीदवार वीडी राम तथा लोहरदगा से इसी पार्टी के उम्मीदवार समीर उरांव 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, कांग्रेस के सुखदेव भगत 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि इन चारों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित है।
ये भी पढ़ें- Babulal Marandi : 'भ्रष्टाचार में दोनों सहोदर भाई...', कांग्रेस-JMM को लेकर अब ये क्या बोल गए बाबूलाल मरांडी
Kalpana Soren : 'BJP जीती तो...', उलगुलान के मंच से कल्पना सोरेन कर गईं आगाह; बताईं हेमंत के 'मन की बात'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Kalpana Soren : 'BJP जीती तो...', उलगुलान के मंच से कल्पना सोरेन कर गईं आगाह; बताईं हेमंत के 'मन की बात'