Move to Jagran APP

Jharkhand News: कुख्यात को पकड़वाएं, इनाम पाएं; DGP ने गैंगस्टर प्रिंस समेत सात कुख्यात पर घोषित किया इनाम

झारखंड डीजीपी ने फरार चल रहे राज्य के सात कुख्यात अपराधियों पर इनाम की राशि घोषित किया है। गैंगस्टर प्रिंस खान पर 50 हजार रुपये तो डब्लू सिंह उर्फ गौतम पर 40 हजार रुपये का इनाम जारी किया गया है। ये सातों कुख्यात अपराधी कई जघन्य कांडों के वांछित हैं और फरार हैं। इसके बाद भी बाहर रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

By Dilip KumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 20 Dec 2023 08:25 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand News: कुख्यात को पकड़वाएं, इनाम पाएं; DGP ने गैंगस्टर प्रिंस समेत सात कुख्यात पर घोषित किया इनाम
राज्य ब्यूरो, रांची। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बुधवार को राज्य के सात कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध इनाम की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह घोषणा झारखंड सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना व पुलिस मैनुअल के तहत मिले अधिकारों के तहत की है।

पुलिस मुख्यालय से जारी बयान में बताया गया है कि ये सभी सातों कुख्यात अपराधी कई जघन्य कांडों में वांछित हैं और फरार चल रहे हैं। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में या इनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार की राशि दी जाएगी। पुरस्कार की यह घोषणा एक साल तक यानी 20 दिसंबर 2024 तक लागू रहेगी।

जारी घोषणा के अनुसार, गैंगस्टर प्रिंस खान पर 50 हजार रुपये व डब्लू सिंह उर्फ गौतम पर 40 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। सातों अपराधी कई जघन्य कांडों के वांछित हैं या फरार की स्थिति में बाहर रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

अपराधी, उनके विरुद्ध दर्ज मामले व इनाम की राशि

1. अपराधी प्रिंस खान उर्फ हैदर अली उर्फ छोटे सरकार : पिता नासिर खान, कमरमखदुमी रोड वासेपुर, थाना बैंक मोड़, जिला धनबाद। इसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, चोरी, आर्म्स एक्ट से संबंधित 50 कांड दर्ज है। इस अपराधी के विरुद्ध डीजीपी ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

2. अपराधी डब्लू सिंह उर्फ गौतम सिंह : पिता रवींद्र सिंह, फुलांग, थाना लेस्लीगंज, जिला पलामू। वर्तमान में कचरवा, भवानी नगर, डालटेनगंज शहर, जिला पलामू का निवासी है। इसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, चोरी, आर्म्स एक्ट से संबंधित 40 कांड दर्ज हैं। इस अपराधी पर डीजीपी ने 40 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

3. अपराधी गोपी खान उर्फ जियाउर रहमान : पिता नासिर खान, कमरमखदुमी रोड वासेपुर, थाना बैंक मोड़, जिला धनबाद। इसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, चोरी, आर्म्स एक्ट से संबंधित कुल 23 कांड दर्ज हैं। इस अपराधी के विरुद्ध डीजीपी ने 40 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

4. अपराधी हरिश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह : पिता सूर्यदेव सिंह उर्फ सूर्यवंश सिंह। स्थाई पता नशरतपुर, थाना संदेश, जिला भोजपुर, बिहार। वर्तमान में क्वार्टर नंबर एल-4/91, बाराद्वारी, नार्थ काशीडीह, थाना साकची, जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर। इसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, चोरी, आर्म्स एक्ट से संबंधित 12 कांड दर्ज हैं। इसपर डीजीपी ने 40 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

5. अपराधी बबलू ठाकुर उर्फ भरत नारायण ठाकुर : पिता लक्ष्मी नारायण ठाकुर उर्फ जगरनाथ ठाकुर, जयनगर, थाना पतरातू, जिला रामगढ़। इसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, चोरी, आर्म्स एक्ट से संबंधित 10 कांड दर्ज हैं। उक्त अपराधी पर डीजीपी ने 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

6. अपराधी विकास साव : पिता मुंशी साव, पतरातू बाजार, थाना पतरातू, जिला रामगढ़। इस अपराधी के विरुद्ध हत्या, रंगदारी, चोरी, आर्म्स एक्ट से संबंधित 10 कांड दर्ज हैं। उक्त अपराधी पर डीजीपी ने 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

7. अपराधी गोविंद राय उर्फ गोविंद सिंह : पिता गौरंग राय, न्यू बगीचा कालोनी, थाना रामगढ़, जिला रामगढ़। इसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, चोरी, आर्म्स एक्ट से संबंधित सात कांड दर्ज हैं। डीजीपी ने इसपर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: 'सदन में मुझे बोलने नहीं दिया' विधानसभा स्पीकर पर बिफरे बाबूलाल मरांडी, लगाया ये गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: रांची में कल BJP का हल्ला बोल! विधायकों को निलंबित करने के मामले में हेमंत सरकार को घेरने की तैयारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।