Sahayak Police Strike : सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन किया खत्म, बैठक में कई मांगों पर बनी बात
सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में सत्तारूढ़ गठबंधन के छह विधायकों संग सहायक पुलिसकर्मियों की छह घंटे बैठक चली। इस बैठक में सहायक पुलिसकर्मियों ने मोरहाबादी मैदान में चल रहे अपने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की। इसके साथ ही मीटिंग में कई बिंदुओं पर सहमति बनी। बैठक में कई विभागों में दस प्रतिशत पद सहायक पुलिसकर्मियों के लिए आरक्षित देने पर बात बनी।
राज्य ब्यूरो, रांची। Assistant Policemen Strike Ended सहायक पुलिसकर्मियों ने सोमवार को अपना आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में सत्तारूढ़ गठबंधन के छह विधायकों संग सहायक पुलिसकर्मियों की चली छह घंटे की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बन गई है।
इसके बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने मोरहाबादी मैदान में चल रहे अपने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा कर दी।
'चार साल पहले का वादा आजतक पूरा नहीं हुआ'
आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा करते वक्त सहायक पुलिसकर्मियों के नेता विवेकानंद गुप्ता ने सत्ताधारी दल के विधायकों से रोते हुए कहा कि चार साल पहले जो वादा किया था, वह आज तक पूरा नहीं हो सका है। इस बार उन्हें धोखा नहीं दिया जाए।सहायक पुलिसकर्मियों के साथ वार्ता में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में विधायक मथुरा महतो, विनोद कुमार सिंह, सुदिव्य कुमार, राजेश कच्छप आदि शामिल थे। बैठक में यह सहमति बनी है कि पुलिस, वन रक्षी, उत्पाद विभाग व होमगार्ड में दस प्रतिशत पद सहायक पुलिसकर्मियों के लिए आरक्षित होगा।
बैठक में इन बिंदुओं पर बनी है सहमति
- अगले एक वर्ष के लिए सहायक पुलिसकर्मियों का होगा सेवा विस्तार।- पुलिस, वन रक्षी, उत्पाद विभाग, होमगार्ड में दस प्रतिशत पद सहायक पुलिसकर्मियों के लिए आरक्षित होंगे। इनमें बहाली के लिए उम्र सीमा में सहायक पुलिसकर्मियों को दस साल की छूट दी जाएगी।- सहायक पुलिसकर्मियों के मानदेय में 30 प्रतिशत की वृद्धि।- मेडिक्लेम की राशि को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा।
- अब सहायक पुलिसकर्मियों को सामान्य दुर्घटना में होने वाली मौत की राशि को दो लाख से बढ़ाकर चार लाख रुपये किया जाएगा।- सहायक पुलिसकर्मी को समान्य पुलिसकर्मी की तरह ही वर्दी भत्ता भी दिया जाएगा।- महिला सहायक पुलिसकर्मियों को मातृत्व अवकाश का लाभ भी दिया जाएगा।ये भी पढ़ें-JPSC News: सिविल सेवा बैकलॉग नियुक्ति मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थियों ने बाजी मारी
IPS अजय कुमार बने रामगढ़ के नए एसपी; पुराने SP विमल कुमार पर लटकी विभागीय कार्यवाही की तलवार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।