Move to Jagran APP

Jharkhand News: अटल पेंशन योजना में झारखंड के 16 जिलों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, आकड़ों मे देखें...

Jharkhand News पीएफआरडीए ने अटल पेंशन योजना में झारखंड को वर्ष 2021-22 के लिए 195220 नामांकन का लक्ष्य दिया गया था जिसमें झारखंड का नामांकन 112 प्रतिशत अधिक रही। इसके लिए छह बैंकों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।

By Sanjay KumarEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 10:21 AM (IST)
Hero Image
Jharkhand News: अटल पेंशन योजना में झारखंड के 16 जिलों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रांची, (राज्य ब्यूरो)। Jharkhand News केंद्र सरकार की लोकप्रिय पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना में बेहतर कार्य करने वाले झारखंड के 16 जिलों के एलडीएम को मंगलवार को आयोजित बैठक में सम्मानित किया गया। पेंशन निधि विनियामक, विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) और एसएलबीसी के सहयोग से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित आउटरीच कार्यक्रम में छह बैंकों को भी लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।

पीएफआरडीए द्वारा झारखंड राज्य को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1,95,220 नामांकन का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरुद्ध उपलब्धि 2,18,516 रही। जो कि लक्ष्य का 112 प्रतिशत है। बैठक की अध्यक्षता पीएफआरडीए के पूर्णकालिक सदस्य डा. दीपक मोहंती ने की।

इस मौके पर डा. दीपक मोहंती ने वृद्धावस्था में नियमित आय को सुरक्षित करने के लिए पेंशन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने एपीवाई का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रौद्योगिकी और बीसी माडल का उपयोग करने का सुझाव दिया।

ये अवसर पर रहे मौजूद...

इस अवसर पर नाबार्ड के सीजीएम जीके नायर, पीएफआरडीए सीजीएम आशीष कुमार, एजीएम, पीएफआरडीए डा. आशीष डोंगरे ने योजना की विशेषताओं और लाभों पर जानकारी साझा की। आनलाइन कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के एसपीएम धीरज होरो, यूनियन बैंक के महाप्रबंधक बिनोद पटनायक, बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक विक्रम सिन्हा के साथ-साथ राज्य के सभी 24 जिलों के अग्रणी जिला प्रबंधकों ने और सभी बैंकों के राज्य स्तरीय प्रमुख भी जुड़े थे।

इन जिलों ने लक्ष्य से अधिक किया हासिल

  • चतरा : 161 प्रतिशत,
  • देवघर : 179 प्रतिशत,
  • दुमका : 145 प्रतिशत,
  • गढ़वा : 130 प्रतिशत,
  • गिरिडीह : 131 प्रतिशत,
  • गोड्डा :183 प्रतिशत,
  • गुमला : 150 प्रतिशत,
  • हजारीबाग : 105 प्रतिशत,
  • जामताड़ा : 138 प्रतिशत,
  • खूंटी : 147 प्रतिशत,
  • कोडरमा : 111 प्रतिशत,
  • लातेहार : 211 प्रतिशत,
  • लोहरदगा : 129 प्रतिशत,
  • पाकुड़ : 283 प्रतिशत,
  • पलामू : 119 प्रतिशत, एवं
  • साहेबगंज : 186 प्रतिशत।

इसके अलावा छह बैंकों (एसबीआई : 198 प्रतिशत, बीओआई : 147 प्रतिशत, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक : 121 प्रतिशत, बैंक ऑफ बड़ौदा : 108 प्रतिशत, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 104 प्रतिशत, एवं साउथ इंडियन बैंक : 140 प्रतिशत) को एपीवाई के तहत नामांकन में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।