Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand ATS: झारखंड एटीएस की सिमडेगा जेल में छापामारी, गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे के पास मिला स्मार्टफोन

Jharkhand ATS Simdega Jail Raid झारखंड में पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सिमडेगा जेल में गुरुवार को छापामरी की है। एटीएस को यहां कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गिरोह के सदस्य के पास मोबाइल फोन बरामद हुआ है। एटीएस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि हाल ही में गैंगस्टर अमन साहू को गिरिडीह से चाईबासा जेल में शिफ्ट किया गया था।

By Dilip Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Fri, 09 Aug 2024 01:23 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand ATS: झारखंड एटीएस की सिमडेगा जेल में छापामारी

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand ATS Simdega Jail Raid: झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने सिमडेगा पुलिस के सहयोग से सिमडेगा मंडल कारा में गुरुवार को छापामारी की।

इस छापामारी में जेल परिसर स्थित अर्द्धनिर्मित बिल्डिंग से एक स्मार्ट फोन बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह मोबाइल कुख्यात अमन साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य आकाश राय उर्फ मोनू का है।

इस मामले में आकाश राय उर्फ मोनू के विरुद्ध एटीएस थाने में कारा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एटीएस अब उससे उसके अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी कानून सम्मत कार्रवाई की जा सके।

रंगदारी मांगने की मिली थी सूचना

एटीएस को सूचना मिली थी कि सिमडेगा मंडल कारा से अमन साहू गिरोह का सदस्य आकाश राय मोबाइल पर रंगदारी मांग रहा है।

इसी सूचना के आधार पर झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ कुमार झा ने सिमडेगा पुलिस का सहयोग लिया और मंडल कारा में छापेमारी की।

करीब पांच घंटे की तलाशी के क्रम में उक्त मोबाइल मिला है। आकाश राय इस मोबाइल से झारखंड व छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में आपराधिक गतिविधियाें को संचालित कर रहा था।

जेल जाने के बाद भी झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द है अमन साहू

कुख्यात अमन साहू वर्तमान में जेल में है। उसके भाई आकाश साहू को भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था।

वर्तमान में वह एनआईए की रिमांड पर है। जेल जाने के बाद भी अमन साहू झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

आरोप है कि उसके गिरोह के गुर्गे जेल से बाहर रंगदारी-लेवी वसूल रहे हैं। जेल के अधिकारियों-कर्मियों व पुलिस पर हमला, गोलीबारी तक का मामला सामने आ चुका है।

गिरिडीह के काराधीक्षक व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला भी सामने आ चुका है।

इस मामले में झारखंड एटीएस ने गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ऐसे में अब सिमडेगा जेल से अपराध संचालन के मामले का खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें

Jharkhand Terror Funding: गैंगस्टर अमन साहू के भाई को NIA ने लिया रिमांड पर, निवेश की ले रही जानकारी

Jharkhand News: कुख्यात अमन साहू को चाईबासा जेल में किया गया शिफ्ट, कारा के अंदर-बाहर कड़ी की गई सुरक्षा

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर