अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव, कई चोटिल; वाहन क्षतिग्रस्त Hazaribagh News
Hazaribagh Jharkhand News पुलिस दल पर पथराव छापेमारी से लौटने के क्रम में रात के अंधेरे में हुआ। सड़क अवरुद्ध कर पुलिस वाहन को रोका गया और फिर घेरकर पथराव किया गया। उपद्रवी मौके पर से फरार हो गए।
By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Sun, 21 Mar 2021 01:31 PM (IST)
कटकमसांडी (हजारीबाग), जासं। Hazaribagh Jharkhand News अवैध शराब के निर्माण के विरुद्ध छापामारी अभियान के दौरान पबरा में उपद्रवियों व नशेड़ियों ने पेलावल थाने की पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान हुए पथराव में न केवल पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुआ, बल्कि कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। घटना शुक्रवार को शाम करीब छह-सात बजे की बताई जा रही है। पुलिस दल पर पथराव छापेमारी से लौटने के क्रम में रात के अंधेरे में हुआ। सड़क अवरुद्ध कर पुलिस वाहन को रोका गया और फिर घेरकर पथराव किया गया। एकाएक हुए पथराव के बाद पुलिस जब तक कुछ समझ पाती, संभल पाती और उपद्रवियों को पकड़ पाती, वे फरार हो गए।
पथराव की सूचना पर रात में रैपिड एक्शन फोर्स की मदद से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पेलावल ओपी में पबरा के 33 शराब तस्कर सहित अन्य को नामजद और 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पथराव में पेलावल ओपी का वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बड़े-बड़े पत्थर और रॉड से वाहन पर हमला किया गया। किसी तरह रात के अंधेरे में पुलिस के जवान व पदाधिकारियों ने अपनी जान बचाई।
राइस मील चोरी मामले में फरार तीन चोर धराए
हजारीबाग मुफस्सिल थाना की पुलिस ने फरार चल रहे उन तीन चोरों को पकड़ लिया है, जिन्होंने छह माह पूर्व राईस मील में सेंधमारी की थी। हालांकि छह माह पूर्व एक चोर को रंगेहाथ पकड़ा गया था। गिरफ्तार चोरी पिंकू कुमार पिता बंसी महतो, मुकेश कुमार पिता स्व. गणेश महतो दोनों बेहरी गांव एवं इम्तियाज अंसारी पिता लियाकत अंसारी गुड़वा हैं। उक्त तीनों आरोपियों को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां से उसे न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया। थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि तीनों क्षेत्र अंतर्गत संचालित आदित्य राइस मिल में बोरा चोरी करने के आरोपी थे। इस बाबत कांड संख्या 327/2020 दर्ज किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।