Move to Jagran APP

'घर बैठे करें बंपर कमाई...' फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन

Cyber Crime ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की फोटो का इस्‍तेमाल कर ठगी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। शर्मा प्रताप उरांव के नाम से एक फेसबुक प्रोफाइल में राज्‍यपाल का फोटो लगाकर रोजगार के प्रलोभन से संबंधित कुछ पोस्‍ट डाले गए। राज्यपाल रघुवर दास के पीएस दिनेश केडिया के बयान पर धुर्वा थाना में केस दर्ज हुआ है।

By prince kumar Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 09 May 2024 10:03 AM (IST)
Hero Image
रघुवर दास की फोटो फेसबुक पर लगाकर ठगी का प्रयास।
जागरण संवाददाता, रांची। ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का फेसबुक में फोटो लगाकर युवकों से ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आया है। राज्यपाल रघुवर दास के पीएस दिनेश केडिया के बयान पर धुर्वा थाना में केस हुआ है।

पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया गया प्रलोभन

दिनेश केडिया ने पुलिस को बयान दिया है कि छह मई को फेसबुक से पता चला कि रघुवर दास के फोटो के साथ शर्मा प्रताप उरांव के नाम से फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट जारी किया गया है।

पोस्ट में लिखा गया है कि हर जिला से बीस लोगों की जरूरत है। घर बैठे लोग पैसा कमा सकते हैं। पोस्ट पर दो मोबाइल नंबर 8290717600 और 9256662904 जारी किया गया है।

फेसबुक पोस्‍ट से ठगी करने की जांच जारी

लोगों से कहा गया था कि इसी नंबर पर वह वाट्सएप करें और अपने जिला का नाम दें। इस संबंध में फेसबुक पर ऐसा लगातार पोस्ट किया जा रहा है।

इस पोस्ट से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। धुर्वा पुलिस का कहना है कि इस संबंध में धारा 170, 66सी और 66डी के तहत केस किया गया है।

धुर्वा पुलिस और साइबर थाना की पुलिस से इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शर्मा प्रताप उरांव कौन है। आइडी कहां से बनाई गई है। कहां से पोस्ट किया जा रहा है।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी दी गई है।

ये भी पढ़ें:

हो लड़ाकों के गढ़ में वोट पर चोट मार 101 वर्षीय बेला सेन ने बटोरी सुर्खियां, होम वोटिंग कर लोकतंत्र को बनाया मजबूत

ED की कार्रवाई से आलमगीर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, अब गठबंधन के प्रचार अभियान से भी रखे जाएंगे दूर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।