Jharkhand News: झारखंड में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का ड्रेस कोड लागू, पढ़ें परिवहन विभाग के नए नियम
झारखंड में अब ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। परिवहन विभाग के निर्देश पर गठित विशेष समिति ने ड्रेस कोड की अनुशंसा दस जुलाई को ही की थी जिस पर विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है। पेट्रोल डीजल या सीएनजी के ऑटो चालकों को खाकी रंग का ड्रेस पहनना होगा। वहीं ई-रिक्शा के चालकों को नीले रंग का ड्रेस पहनना होगा।
जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड में अब ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। परिवहन विभाग के निर्देश पर गठित विशेष समिति ने ड्रेस कोड की अनुशंसा दस जुलाई को ही की थी, जिस पर विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
पेट्रोल, डीजल या सीएनजी के ऑटो चालकों को खाकी रंग का ड्रेस पहनना होगा। वहीं, ई-रिक्शा के चालकों को नीले रंग का ड्रेस पहनना होगा। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
रांची में 5 हजार ऑटो को परमिट
राजधानी में पांच हजार ऑटो को परमिट निर्गत किया गया है। ई-रिक्शा को टोकन नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराया गया है।वर्तमान में रांची शहर में 15 हजार से अधिक ऑटो का परिचालन हो रहा है, जबकि पांच की संख्या में जिला परिवहन कार्यालय में ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं।
अधिसूचना जारी
समिति की अनुशंसा को यथावत स्वीकृत करते हुए केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 (1988 का 59) की धारा 28 (2) (डी) द्वारा राज्य सरकार को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर राज्य में परिचालित ऑटो रिक्शा (डीजल/ सीएनजी एवं पेट्रोल) चालकों के लिए खाकी रंग एवं ई रिक्शा चालकों के लिए नीले रंग का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।इन अधिकारियों के नेतृत्व में गठित की गई थी कमेटी
उल्लेखनीय है कि समिति उप परिवहन आयुक्त-सह सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, रांची की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था, जिसमें उप नगर आयुक्त, रांची नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची एवं पुलिस अधीक्षक, यातायात इसके सदस्य थे।यह भी पढ़ें: रोड ट्रैफिक से हैं परेशान तो आपके काम आएंगे ये टिप्स, घर से निकलने से पहले बस इन बातों का रखें ख्याल
Traffic Rule: ट्रैफिक पुलिसकर्मी निकाले वाहन की चाबी या हवा! जानिए क्या हैं आपके अधिकार
'रांची में ट्रैफिक पुलिस के कई जवान अवैध वसूली में लगे रहते', झारखंड हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।