Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IIM Ranchi: आइआइएम रांची का औसत पैकेज 15.11 लाख का, अंतरराष्ट्रीय पैकेज 59.37 लाख

Jharkhand News. शनिवार को आइआइएम रांची ने फाइनल प्लेसमेंट की रिपोर्ट जारी कर दी। इस सत्र में कुल 248 छात्रों में 181 एमबीए और 67 छात्र एमबीए एचआर के थे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Sun, 17 May 2020 08:40 AM (IST)
Hero Image
IIM Ranchi: आइआइएम रांची का औसत पैकेज 15.11 लाख का, अंतरराष्ट्रीय पैकेज 59.37 लाख

रांची, जासं। आइआइएम रांची के सत्र 2018-20 के एमबीए के छात्रों का औसत पैकेज 15.11 लाख रुपये रहा। वहीं, इसी बैच के सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय पैकेज 59.37 लाख रुपये सालाना मिला। शनिवार को आइआइएम रांची ने फाइनल प्लेसमेंट की रिपोर्ट जारी कर दी। इस सत्र में कुल 248 छात्रों में 181 एमबीए और 67 छात्र एमबीए एचआर के थे। इस बार 120 से अधिक कंपनियां आइआइएम रांची में प्लेसमेंट में रुचि दिखाई थी।

41 फीसद विद्यार्थियों का प्लेसमेंट सेल्स एंड मार्केटिंग में

एमबीए एचआर बैच के लिए औसत वेतन 14.55 लाख सालाना जबकि उच्चतम वेतन 26.50 लाख सालाना रहा। एमबीए के 41 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट सेल्स एंड मार्केटिंग में हुआ। इसी तरह 19 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट फाइनेंस में, 15 प्रतिशत का आइटी एंड एनालिटिक्स में, 16 प्रतिशत का ऑपरेशन एंड जनरल मैनेजमेंट में और 9 प्रतिशत का स्ट्रेटजी एंड कंसल्टिंग में हुआ।

कई कंपनियां पहली बार पहुंची कैंपस

आइआइएम रांची में सत्र 2018-20 के छात्रों के प्लेसमेंट के लिए कई बड़ी कंपनियां पहुंची थीं। एशियन पेंट्स, सीके बिरला ग्रुप, इमामी एग्रोटेक, एचसीएल, हीरो मोटोकार्प, एचआरबीसी, इंडिगो पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियां पहली बार इस कैंपस में पहुंची थी। इसके अलावा एक्सचेंजर, अमेजन, आनंद राठी, बॉश, कैपजेमिनी, डेलॉयट, डीएस ग्रुप, फ्लिपकार्ट, टाटा स्टील, सैमसंग आरएंड डी, मारुति सुजूकी, जेपी मार्गन चेस जैसी कंपनियां भी प्लेसमेंट के लिए पहुंची थीं।