Jharkhand News: Ayushman Arogya Mandir में लटका ताला, इलाज के लिए भटक रहे मरीज
Ayushman Arogya Mandir आयुष्मान आरोग्य मंदिर केतार पिछले एक माह से बंद है। इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया गया। जहां अस्पताल बंद पाया गया। इसके बाद चंद्रावती देवी ने सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार से दूरभाष पर बात कर इसकी शिकायत की।
संवाद सूत्र, केतार (गढ़वा)। आयुष्मान आरोग्य मंदिर केतार पिछले एक माह से बंद है। इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया गया, जहां अस्पताल बंद पाया गया।
इसके बाद चंद्रावती देवी ने सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार से दूरभाष पर बात कर इसकी शिकायत की। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर के प्रभारी डॉ. रंजन दास से बात की गई।
चंद्रावती देवी ने कहा कि दोनों पदाधिकारी द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थापित एनएम पबिता कुमारी इलाजरत है, जबकि केतार में सीएचओ राधा ऋतु आती ही नहीं है, जिससे मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर किया गया था निरीक्षण
बताते चले कि पिछले पांच दिन पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह जिला परिषद ज्वाला प्रसाद द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया गया था, जहां अस्पताल बंद मिला था।
इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से इसकी शिकायत की गई थी, परंतु इस मामले में अभी तक किसी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झामुमो के पूर्व विधायक कोर्ट से दोषी करार, 10 अप्रैल को होगा सजा का एलान; ये है पूरा मामला
ED को अब झारखंड के इस अधिकारी पर गहराया शक, खंगाल रही कुंडली; जल्द हो सकता है बड़ा राजफाश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ED को अब झारखंड के इस अधिकारी पर गहराया शक, खंगाल रही कुंडली; जल्द हो सकता है बड़ा राजफाश