'एसआईटी नहीं; सीबीआई जांच हो...', JSSC पेपर लीक मामले में बाबूलाल मरांडी ने उठाई आवाज; आंदोलनकारी छात्रों संग पहुंचे राजभवन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान सीएम चंपई सोरेन से जेएसएससी प्रश्न लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। सरकार ने इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर भाजयुमो रांची महानगर में राजभवन के पास सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया जिसमें बाबूलाल भी शामिल हुए।
जागरण संवाददाता, रांची। भाजयुमो रांची महानगर ने गुरुवार को जेएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर राजभवन के समीप धरना दिया। धरना में शामिल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सिर्फ नौजवानों के साथ ही नहीं, पूरे प्रदेश के साथ भ्रष्टाचार हुआ है। अगर कोई पैसा लेकर पदाधिकारी या कर्मचारी बनाता है तो यह स्पष्ट है की करप्शन की बुनियाद पड़ेगी और उससे करप्शन ही फले-फूलेगा।
चंपई सोरेन से की मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा, छात्र अपने अधिकार को लेकर सड़क पर उतरते हैं, तो उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की।
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि झारखंड का हर युवा छात्र इस भ्रष्ट सरकार से परेशान और तंग आ चुका है। भाजयुमो रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा कि छात्र परेशान होकर सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं।
धरना में सैकड़ों युवा छात्र हुए शामिल
धरना में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक, महानगर अध्यक्ष वरूण साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, पूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, रूपेश सिन्हा, भूपेंद्र सिंह, सूर्यप्रभात, नीरज सिंह, जितेंद्र पटेल, राजू सिंह, रोहित सिंह,रानी, पवन पासवान, पूजा सिंह, तन्मय झा सहित सैकड़ों की संख्या में युवा छात्र शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: गांव से चलेगी सरकार... जनता के बीच गरजे मुख्यमंत्री चपंई, बोले- हेमंत सोरेन के नक्शेकदम पर चलूंगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।