Move to Jagran APP

'जैसा किया वैसा भरेंगे, हेमंत का अगला ठिकाना...' मुख्यमंत्री पर गरजे बाबूलाल मरांडी; खूब सुनाया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक बार फिर निशाना साधा है। इस दौरान बाबूलाल ने कहा कि जैसा हेंमत सोरेन ने किया है वैसा भरेंगे। उनका अगला ठिकाना होटवार जेल ही है। जांच एजेंसी के लगातार छापे और पैसों की बरामदगी से साफ होता जा रहा है कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है।आखिर सीएम सोरेन ईडी के सवालों से क्यों भाग रहे हैं?

By Murtaja Amir Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 06 Jan 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
'जैसा किया वैसा भरेंगे, हेमंत का अगला ठिकाना...' मुख्यमंत्री पर गरजे बाबूलाल मरांडी; खूब सुनाया
जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि जैसा हेंमत ने किया है, वैसा ही भरेंगे। हेमंत सोरेन का अगला ठिकाना होटवार जेल है। जांच एजेंसी के लगातार छापे और पैसों की बरामदगी से साफ हो गया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है।

आखिर मुख्यमंत्री ईडी के सवालों से क्यों भाग रहे हैं? अगर वह गलत नहीं हैं तो फिर उन्हें ईडी के सवालों का जवाब सीना तानकर देना चाहिए।

बता दें कि बाबूलाल शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए थे। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। राजधानी भी सुरक्षित नहीं है। पहले जेल से व्यवसायियों से रंगदारी की मांग, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। अब समाचार पत्र के संपादक को जेल से जान मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

अपराधियों को है सरकार का संरक्षण- बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य को दलाल, भ्रष्ट अधिकारी, अपराधी और बिचौलिया मिलकर चला रहे हैं, जिसका सरगना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं। इसका उदाहरण संपादक को धमकी देने वाला योगेंद्र तिवारी है, जिसका शिबू सोरेन से सीधा संबंध है। यहां तक की दुमका में शिबू सोरेन का आवास योगेंद्र तिवारी के जमीन पर ही बना है।

कहा कि धनबाद में छोटे-छोटे व्यवसासियों से रंगदारी की मांग की जाती है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। अगर किसी ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस मदद करने के लिए तो नहीं पहुंचती लेकिन संबंधित अपराधी तक सूचना जरुर पहुंच जाती है।

बाबूलाल ने लालू यादव से की सीएम हेमंत की तुलना

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की तुलना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से की। कहा कि बिहार में भी उस समय सीबीआई के बुलाने पर लालू यादव नहीं पहुंच रहे थे। तब वैसी हालत में उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था और बेउर जेल गए थे।

शायद हेमंत सोरेन को यही सोच कर सरफराज अहमद से रिज्वाइन कराया है, लेकिन उनको पता नहीं है कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल एक साल से कम बचा है।

ऐसे में मध्यावधि चुनाव नहीं हो सकता है। इस संबंध में महाराष्ट्र हाइकोर्ट ने भी अपना फैसला दिया है। भाजपा प्रदेश, जिला कमेटी के गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुरानी कमेटी ही कार्य कर रही है। यही कमेटी लोकसभा चुनाव भी कराएगी। मौके पर भाजपा के प्रदेश, जिला के पदाधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: '...तो इसलिए JMM विधायक ने दिया इस्तीफा', वरिष्ठ भाजपा नेता ने खोल दिया हेमंत सोरेन का कच्चा चिट्ठा!

ये भी पढ़ें: गांडेय सीट पर उपचुनाव को लेकर जल्द होगा सस्पेंस खत्म! मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला JMM डेलीगेशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।