Move to Jagran APP

घूस लेकर अफसरों को मनचाही पोस्टिंग देते थे हेमंत सोरेन... BJP नेता ने कर दिया दावा, अब धीरज साहू से भी कनेक्‍शन आया सामने

Hemant Soren हेमंत सोरेन और आर्किटेक्‍ट विनोद सिंह के वाट्सअप चैट के बाद अब उनके दिल्‍ली स्थित आवास से बरामद BMW कार को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह कार झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की है जिसके ठिकाने पर पिछले साल हुई छापामारी में 351.8 करोड़ नकद बरामद हुए थे। इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत पर निशाना साधा है।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 09 Feb 2024 09:09 AM (IST)
Hero Image
झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की फाइल फोटो।
राज्य ब्यूरो, रांची। Hemant Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू एसयूवी कार का कनेक्शन राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से जुड़ा है। ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि जब्त कार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नहीं है। इसका संबंध झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से है। कार का रजिस्ट्रेशन साहू के मानेसर स्थित घर के पते पर है। इस मामले में ईडी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू को समन किया है।

अब धीरज साहू से होगी पूछताछ

पूछताछ के लिए उन्हें 10 फरवरी को रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में बुलाया गया है।राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तलाश में दिल्ली स्थित झारखंड के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर 29 जनवरी को छापेमारी की थी। इस दौरान सोरेन नहीं मिले थे।

आवास परिसर से ईडी ने एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी कार जब्त की थी। अब इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने राज्यसभा सदस्य साहू बुलाया है। ईडी साहू से हेमंत सोरेन से संबंध और बीएमडब्ल्यू कार से संबंधित सवाल करेगी। चर्चा है कि यह कार धीरज साहू ने हेमंत सोरेन को गिफ्ट में दी थी। हालांकि ईडी द्वारा साहू से पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जारी है पूछताछ

जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से रिमांड पर ईडी की पूछताछ जारी है। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अन्य अचल संपत्तियों के अर्जित करने के मामले में भी पूछताछ शुरू की है।

बरियातू की 8.5 एकड़ जमीन को हड़पने की कोशिश मामले में ईडी की पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को भी ईडी मोबाइल का डेटा निकालने के लिए बुलाएगी ताकि इस प्रकरण में कुछ और तथ्य जुटाया जा सके।

इतना ही नहीं, हेमंत सोरेन व उनके करीबी मित्र आर्किटेक्‍ट विनोद सिंह के मोबाइल चैट का प्रिंटआउट इडी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में जमा कराया, तो उससे भी कई चीजें निकलकर सामने आईं। इसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग सरकारी दस्तावेज के आदान-प्रदान से लेकर और भी कई चीजों का जिक्र है। भाजपा प्रदेश ने इसे लेकर अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी है। 

350 करोड़ की बरामदगी के बाद चर्चे में आए थे धीरज

आयकर विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) में पिछले साल छापेमारी की थी। इस दौरान 351.8 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।

इसके बाद साहू देशभर में चर्चे में थे। ईडी को संदेह है कि दिल्ली स्थित सीएम आवास से जब्त कार किसी बेनामी तरीके से साहू और हेमंत सोरेन से जुड़ा हुआ है।

सेना भूमि घोटाले के आरोपितों के डिस्चार्ज पर 15 को सुनवाई

ईडी कोर्ट में सेना भूमि घोटाले में आरोपित कोलकाता के कारोबारी जगतबंधु टी इस्टेट के निदेशक दिलीप घोष एवं मो. अफसर की डिस्चार्ज याचिका पर 15 फरवरी को सुनवाई होगी।

दोनों आरोपितों ने मामले में पुलिस पेपर मिलने के बाद डिस्चार्ज याचिका दाखिल की है। दिलीप घोष जेल जाने के बाद वर्तमान में जमानत पर है, जबकि अफसर जेल में है। दिलीप घोष ने 12 जनवरी को याचिका दाखिल की है।

जमीन घोटाले में भानु की रिमांड समाप्त, पेशी आज

बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित में भानु प्रताप प्रसाद की रिमांड की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को उसे ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी छह फरवरी से लगातार पूछताछ कर रही है।

अदालत की अनुमति पर ईडी छह फरवरी को जेल से उसे चार दिनों के लिए अपने साथ ले गई है। चार दिनों की पुलिस रिमांड की अवधि नौ फरवरी को पूरी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी उससे आगे भी पूछताछ जारी रखना चाहती है।

यह भी पढ़ें: दत्तात्रेय होसबाले की जगह कौन होगा RSS का नया सरकार्यवाह? नागपुर में होने वाली तीन दिवसीय बैठक में तय होगा नाम

यह भी पढ़ें: पलामू के बार्डर इलाके में पोस्ता की खेती करा रहा टीएसपीसी, लेवी की राशि कम मिलने से आय इस तरीके से बढ़ा रहे आय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।