विहिप नेता मुकेश सोनी हत्याकांड की एसआइटी ने शुरू की जांच, अबतक हत्या का कारण पता नहीं लगा पाई पुलिस
Jharkhand Crime News खलारी में बजरंग दल (Bajrang Dal) के प्रखंड अध्यक्ष जेवर कारोबारी मुकेश सोनी (Mukesh Soni) की हत्या की जांच एसआईटी (SIT) को सौंपी गई है। खलारी डीएसपी व हेड क्वार्टर डीएसपी टू के नेतृत्व में चार थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
By Sanjay KumarEdited By: Updated: Thu, 16 Dec 2021 11:37 AM (IST)
रांची (जासं)। Jharkhand Crime News : खलारी में बजरंग दल (Bajrang Dal) के प्रखंड अध्यक्ष जेवर कारोबारी मुकेश सोनी (Mukesh Soni) की हत्या की जांच एसआईटी (SIT) को सौंपी गई है। खलारी डीएसपी व हेड क्वार्टर डीएसपी टू के नेतृत्व में चार थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को खुद मामले की तहकीकात का आदेश दिया है। बुधवार शाम 5:45 बजे दुकान बंद कर मैक्लुस्कीगंज (Mccluskieganj) से खलारी स्थित अपने घर जाने के दौरान उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
तकनीकी सेल सक्रिय, मोबाइल लोकेशन से अपराधियों हो रही पहचान :ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है ना ही परिवार वाले कुछ बता पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए तकनीकी सेल का मदद ले रही है। तकनीकी सेल घटनास्थल एवं आसपास के इलाकों में घटना के दौरान सक्रिय मोबाइल फोन ट्रेस कर रही है।
आम लोगों से भी सूचना साझा करने की अपील :
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि इस प्रकार की घटना काफी गंभीर है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार काम कर रही है आम लोगों को भी अगर कुछ सूचना मिले तो तत्काल पुलिस तक पहुंचाएं। पुलिस सूचना दाता के नाम गोपनीय रखेंगे।
विरोध में उतरे स्थानीय लोग :इधर घटना के दूसरे दिन गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग विरोध में सड़क पर उतरे हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ संघ परिवार भी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।