Bank Closed Today: आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, पैसे के लिए एटीएम का आसरा
Bank Closed Today महाशिवरात्रि की छुट्टी के कारण बैंकों में आज काम-काज बंद रहेगा। वहीं अगले दिन सप्ताह का चौथा शनिवार है। और इसके बाद रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Fri, 21 Feb 2020 06:23 AM (IST)
रांची, जासं। Bank Closed Today आज से तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। बैंक शाखा से होने वाली सभी बैंकिंग काम-काज प्रभावित रहेंगे। दरअसल, शुक्रवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी है। इसके अगले दिन सप्ताह का चौथा शनिवार है और फिर रविवार की छुïट्टी है। हालांकि इससे एटीएम सेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेने वाले ग्र्राहकों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि अगले महीने मार्च में 11 से 13 तक बैंक कर्मी अपनी 11 मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। जिसे लेकर आए दिन बैंक कर्मी धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी हुई तो एक अप्रैल से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
आज से तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंकबैंकिंग के भरोसे कामकाज करने वालों के लिए परेशानी वाली खबर है। एक बार फिर लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में पैसे का इंतजाम एटीएम से कर लें तो बेहतर, नहीं तो तीन दिनों तक असुविधा उठानी पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक राज्यभर के सभी बैंक आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगे। शुक्रवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी के कारण बैंकों में काम-काज बंद रहेगा। वहीं, अगले दिन सप्ताह का चौथा शनिवार है। और इसके बाद रविवार की छुट्टी के कारण तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद रहने से चेक क्लेरेंस, एनईएफटी, आरटीजीएस, एकाउंट ओपेनिंग आदि काम बाधित रहेंगे।
इन सेवाओं पर पड़ेगा असरबैंक बंद रहने से चेक क्लियरेंस, एनईएफटी, आरटीजीएस, अकाउंट ओपनिंग, लोन व कैश डिपोजिट आदि सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।