Move to Jagran APP

लापरवाही पड़ी भारी, सोरेन सरकार ने BDO-CO का रोका वेतन; अब समन्वयक और कंप्यूटर ऑपरेटर की संविदा भी होगी रद्द

झारखंड के एक जिले अधिकारियों को लापरवाही भारी पड़ गई है। दरअसल एक गांव आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना के लिए जमा किए गए आवेदन पत्रों को शिविर में फेंके जाने की घटना को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है। जांच पूरी होने तक बीडीओ और सीओ का वेतन भुगतान रोक दिया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई होगी।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 15 Sep 2024 08:39 AM (IST)
Hero Image
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुमला। सिसई के पंडरानी गांव में पिछले दिनों संपन्न आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना के लिए ग्रामीणों द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों को शिविर में फेंके जाने की घटना को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जांच की अवधि समाप्त होने तक सिसई के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी के वेतन भुगतान में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए को स्थगित कर दिया है। कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को प्रेषित करने की बात कही है।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के अनुसार सिसई के प्रखंड समन्वयक व कंप्यूटर ऑपरेटर के संविदा समाप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

बताते चलें कि ज्ञात हो कि पंडारानी में संपन्न आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए थे और गांव के लोगों को विकास की योजना से जोड़ने की बात कही थी।

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया था, वह आवेदन दूसरे दिन कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों ने बिखरे हुए बरामद किए। अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही के खिलाफ आवेदकों ने धरना-प्रदर्शन भी किया।

डोर-टू-डोर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए

इस मामले में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आवश्यक कार्रवाई की है और उनके निर्देश पर उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो व सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज के पर्यवेक्षण में कर्मियों ने शिवनाथपुर पंचायत में डोर-टू-डोर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए और कहा कि एक भी जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए।

इस संबंध में शनिवार को डीडीसी दिलेश्वर महतो व एसडीओ सदर राजीव नीरज की उपस्थिति में शिवनाथपुर पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की।

बैठक में कहा गया कि उपायुक्त के निर्देश पर शिवनाथपुर पंचायत में एक बार फिर से 18 सितंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी आज से तीन राज्यों के दौरे पर, झारखंड में 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, गुजरात और ओडिशा भी जाएंगे

जमशेदपुर में PM मोदी का मेगा शो! एक लाख करोड़ के ज्यादा तोहफों की लगाएं झड़ी, पढ़ें डिटेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।