झारखंड में EC का बड़ा एक्शन, देवघर SP को हटाने का दिया निर्देश; इन जिलों में भरे जाएंगे अफसरों के खाली पद
झारखंड में भारत निर्वाचन आयोग ने देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का आदेश दिया है। साथ ही रांची जिला के ग्रामीण एसपी पलामू के डीआइजी तथा दुमका के आइजी के रिक्त पदों को भरने का आदेश दिया है। आयोग ने इन सभी पदों पर पदस्थापन के लिए राज्य सरकार को पैनल उपलब्ध कराने को कहा है।
राज्य ब्यूरो, रांची। भारत निर्वाचन आयोग ने देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का आदेश दिया है। साथ ही रांची जिला के ग्रामीण एसपी, पलामू के डीआइजी तथा दुमका के आइजी के रिक्त पदों को भरने का आदेश दिया है।
आयोग ने इन सभी पदों पर पदस्थापन के लिए राज्य सरकार को पैनल उपलब्ध कराने को कहा है ताकि उनमें से एक-एक नामों पर स्वीकृति दी जा सके। आयोग ने यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा के बाद की है।
ये भी पढ़ें-
Jharkhand News: गढ़वा कलेक्ट्रेट में लगी भीषण आग, 3 लाख का सामान जलकर राख; अफसरों-कर्मियों में मची भगदड़
JEE Main Exam 2024: चार अप्रैल से शुरू होगी जेईई मेन की परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी; यहां पढ़ें पूरी डिटेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।JEE Main Exam 2024: चार अप्रैल से शुरू होगी जेईई मेन की परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी; यहां पढ़ें पूरी डिटेल