Move to Jagran APP

Indian Railways: धनबाद से पटना के बीच चलने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा बदलाव

Ganga Damodar Express गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन अब एलएचबी कोच के साथ चलने लगी है। इस कारण सीटों की संख्या प्रत्येक बोगी में बढ़ गई है। वहीं एस-9 बोगी अब इस ट्रेन में नहीं होगी। रेलवे इसकी सूचना यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से दे रहा है।

By Jagran NewsEdited By: M EkhlaquePublished: Wed, 09 Nov 2022 04:48 PM (IST)Updated: Wed, 09 Nov 2022 04:49 PM (IST)
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों में बदलाव कर दिया है।

कोडरमा, जागरण संवाददाता। Ganga Damodar Express Train धनबाद जंक्शन से पटना जंक्शन के बीच चलने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन अब एलएचबी रैक के साथ सफर करने लगी है। इस कारण अब एक बोगी कम कर दी गई है। यानी एस 9 बोगी अब इस ट्रेन में नहीं होगी। पहले पारंपरिक बोगियों में सीटें कम हुआ करती थीं, अब नई बोगियों में सीटों की संख्या बढ़ गई है। जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षण करा रखा है उनकी सीट संख्या और बाेगी संख्या दोनों बदल गई है। इस कारण रेलवे अपने यात्रियों को इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से दे रहा है।

सुरक्षित और बेहतर माना जाता है एलएचबी कोच

एलएचबी बेहतर और सुरक्षित कोच माना जाता है। इसमें सीटों की संख्या ज्यादा होती है। नई बोगी होने के कारण यात्रियों की सीटों में अदला-बदली कर दी गई है। स्लीपर एस-9 के यात्रियों को अलग-अलग कोच में एडजस्ट किया गया है। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करा ली है। उन्हें नई सीटें उपलब्ध करायी जा रही हैं।

यात्रियों की संख्या भी अब पहले की तुलना में बढ़ गई

गंगा दामोदर एक्सप्रेस के एलएचबी कोच से लैस होते ही यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है। इसकी मुख्य वजह कोच की संख्या में बढ़ोत्तरी होना बताया जा रहा है। 6 नवंबर के पहले जनरल बोगी में 100 टिकटों की बिक्री हुई थी, लेकिन 7 नवंबर से लगभग 300 टिकटों की बिक्री हुई है। इसी प्रकार AC-2 में 5 एसी-3 में 10 और स्लीपर में 74 टिकटों की बुकिंग हुई है। आरक्षित टिकट की बिक्री में इजाफा होने की सूचना है।

एस-9 के 72 यात्री अलग अलग कोच में किए गए एडजस्ट

गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में पहले स्लीपर के 9 कोच जुड़ते थे। एलएचबी रैक के बाद ट्रेन में स्लीपर का एक कोच कम हो गया है। एस-9 कोच अब नहीं जुड़ेगा। ऐसे में रेलवे ने इस कोच के यात्रियों को एडजस्ट करने की तैयारी की है। मौजूदा पारंपरिक कोच के स्लीपर डिब्बे में 72 सीटें होती थीं। एलएचबी कोच के प्रत्येक डिब्बे में 80 सीटें होंगी। आठ डिब्बों की अतिरिक्त आठ-आठ सीटों में 64 यात्रियों को आसानी से एडजस्ट किया जा रहा है।

एसएमएस भेजकर यात्रियों को अलर्ट करा रहा रेलवे

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि गंगा दामोदर एक्सप्रेस में एलएचबी रैक जुड़ने से सीटों की अदला बदली होने से जुड़ी सूचना यात्रियों को एसएमएस भेज कर दी जा रही है। चार्ट बनने के बाद अपडेट सूचना भी आरक्षण कराने के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जा रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.