सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद-बिक्री का मामला... रांची के पूर्व उपायुक्त और कारोबारी की जमानत पर 19 जनवरी को होगी सुनवाई
जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और कारोबारी अमित कुमार अग्रवाल की अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर हाई कोर्ट में अब 19 जनवरी को सुनवाई होगी। यह मामला जस्टिस एसएन प्रसाद की कोर्ट में सूचीबद्ध है। ईडी ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को संलिप्तता के आधार पर चार मई को गिरफ्तार किया था।
राज्य ब्यूरो, रांची। सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और कारोबारी अमित कुमार अग्रवाल की अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर हाई कोर्ट में अब 19 जनवरी को सुनवाई होगी। यह मामला जस्टिस एसएन प्रसाद की कोर्ट में सूचीबद्ध है।
ईडी ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें छवि रंजन, अमित कुमार अग्रवाल सहित 10 आरोपित के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। हाई कोर्ट में छवि रंजन की जमानत याचिका पर ईडी के जवाब का उनकी ओर से प्रति उत्तर दिया गया है।
बता दें कि इस मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और बड़गाई के राजस्व कर्मचारी सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल 2023 को ईडी ने छापेमारी की थी और बड़ी संख्या में जमीन की फर्जी डीड के अलावा मुहर एवं अन्य कागजात ईडी ने बरामद किए थे।
22 ठिकानों पर की गई छापेमारी
Jharkhand Politics: 'गलत तथ्यों से लोगों को गुमराह कर रही सरकार...', भाजपा ने CM सोरेन पर बोला हमला; मीडिया के लिए कह दी यह बातजेल से छूटे 4859 कुख्यात अपराधियों पर नजर रख रही बिहार STF, निगरानी के लिए अलग से बनाया स्पेशल सेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।